CM हेमंत पर निशिकांत दुबे का बड़ा आरोप – बंद कराये गए VVIP हूटर और सायरन का इस्तेमाल कर पूरा शहर घूमते रहे – पूरा गर्भगृह ख़ाली कराया गया
1 min read
मिरर मीडिया : गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बड़ा आरोप लगाया है कि CM हेमंत ने प्रधानमंत्री द्वारा बंद कराये गए VVIP हूटर और सायरन का इस्तेमाल किया है। और इतना ही नहीं इसे बजाते हुए पूरा शहर घूमते रहे। जबकि रात्रि 10 बजकर 20 मिनट पर बाबा बैद्यनाथ जी के गर्भगृह में दाखिल हुआ । इसके लिए पूरा गर्भगृह ख़ाली कराया गया।
उन्होंने आगे लिखा कि उस महान जन सेवक के पूजा के बाद मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए बंद, हज़ारों श्रद्धालु हंगामा करते रहे क्योंकि पूजा 11.30 तक होने की जानकारी थी। सभी CCTV मेरे पास । वाह रे VVIP कल्चर
उन्होंने ट्वीट किया है
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी,शिव रात्रि के दिन में एक VVIP हूटर और सायरन जो माननीय प्रधानमंत्री जी ने बंद करा दिया है बजाते हुए पूरा शहर घूमता रहा । रात्रि 10 बजकर 20 मिनट पर बाबा बैद्यनाथ जी के गर्भगृह में दाखिल हुआ । पूरा गर्भगृह ख़ाली कराया गया।
उस महान जन सेवक के पूजा के बाद मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए बंद,हज़ारों श्रद्धालु हंगामा करते रहे क्योंकि पूजा 11.30 तक होने की जानकारी थी। सभी CCTV मेरे पास । वाह रे VVIP कल्चर