HomeUncategorized70 हजार से अधिक युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांटे नियुक्ति...

70 हजार से अधिक युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांटे नियुक्ति पत्र : वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नवनियुक्त युवाओं को संबोधित भी किया

मिरर मीडिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बेरोजगार युवाओं को रोजगार का तोहफा दिया। पीएम मोदी ने 70 हजार से अधिक युवाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नियुक्ति पत्र बांटे। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर बड़ा प्रहार करते हुए कहा कि 9 साल पहले आर्थिक रूप से देश बर्बाद था।

इन युवाओं को सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरियां दी गई हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपॉइंटमेंट लेटर का वितरण आज सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। इस दौरान उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नवनियुक्त युवाओं को संबोधित भी किया।

गौरतलब है कि इससे पहले 13 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 70 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र बांटे थे। ये नियुक्ति पत्र रोजगार मेला पहल के तहत बांटे गए थे। पिछले साल जून में पीएम मोदी ने कहा था कि अगले डेढ़ सालों में 10 लाख लोगों को मिशन मोड में सरकारी नौकरी दी जाएगी।

सरकार की रोजगार मेला पहल के तहत देश भर में 13 जून को 43 जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। इसी रोजगार मेला के तहत 70 हजार युवाओं को पीएम मोदी उनकी नौकरी के नियुक्ति पत्र बांटा गया था।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular