HomeJharkhand Newsस्वास्थ्य शिविर में जांच के साथ योजनाओं का लाभ, आदिम परिवारों को...

स्वास्थ्य शिविर में जांच के साथ योजनाओं का लाभ, आदिम परिवारों को मिल रही विकास की राह

जमशेदपुर : आदिम जनजाति भी विकास की राह पर आगे बढ़ सके और उन्हें भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे है। गुड़ाबांदा प्रखंड भालकी ग्राम पंचायत के भालकी पंचायत भवन में आज स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में 50 आदिम जनजाति सदस्यो की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें से 5 आदिम जनजाति खुदी सबर, पुदी सबर, चुड़ा सबर, शकुन्तला सबर व चिता सबर का हीमोग्लोबिन कम पाया गया जिन्हे धालभूमगढ सीएचसी भेज दिया गया है।


शिविर में स्वास्थ्य जांच के अलावा 12 आयुष्मान कार्ड, 7 नया जॉब कार्ड व 2 बैक पास बुक निर्गत किया गया। सर्वजन पेंशन के लिए 9 नया आवेदन तथा 23 नया आधार के लिए आवेदन प्राप्त की गई है। शिविर में उपस्थित आदिम जनजाति सदस्यों के द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी स्मिता नगेसिया को अंत्योदय के बदले पीएच कार्ड से चावल मिलने की शिकायत की गई है। इस शिविर में मुख्य रूप प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के अतिरिक्त जिला परिषद सदस्य शिवनाथ माण्डी, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, स्वास्थ्य कर्मी व प्रखण्ड कर्मी उपस्थित हुए।

Most Popular