HomeDhanbadRailwayRailway News: त्योहारी सीजन में धनबाद-कोयंबत्तूर स्पेशल का हजारीबाग रोड पर ठहराव,...

Railway News: त्योहारी सीजन में धनबाद-कोयंबत्तूर स्पेशल का हजारीबाग रोड पर ठहराव, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: आगामी पर्व-त्यौहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उन्हें सुगम आवागमन की सुविधा प्रदान करने के लिए रेलवे ने धनबाद-कोयंबत्तूर-धनबाद स्पेशल (03325/03326) का हजारीबाग रोड स्टेशन पर ठहराव तय किया है।

रेलवे के अनुसार, गाड़ी संख्या 03325 धनबाद-कोयंबत्तूर स्पेशल 4 सितंबर 2024 से हजारीबाग रोड स्टेशन पर सुबह 11:20 बजे पहुंचेगी और 11:22 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 03326 कोयंबत्तूर-धनबाद स्पेशल 7 सितंबर 2024 से हजारीबाग रोड स्टेशन पर दोपहर 14:58 बजे पहुंचेगी और 15:00 बजे प्रस्थान करेगी।

सिकंदराबाद मंडल में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण परिचालन रद्द:

दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट स्टेशन पर होने वाले नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते धनबाद-कोयंबत्तूर-धनबाद स्पेशल (03325/03326) के परिचालन को अस्थायी रूप से रद्द किया गया है। रेलवे ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी संख्या 03325 धनबाद-कोयंबत्तूर स्पेशल 11 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक रद्द रहेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 03326 कोयंबत्तूर-धनबाद स्पेशल 14 सितंबर 2024 से 5 अक्टूबर 2024 तक रद्द रहेगी।

यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की पुष्टि कर लें और वैकल्पिक व्यवस्थाओं की योजना बना लें। रेलवे प्रशासन ने असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है और यात्रियों से सहयोग की अपील की है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular