HomeDhanbadRailwayRailway News: यात्रियों के लिए राहत भरी खबर: जल्द चलेंगी वन-वे स्पेशल...

Railway News: यात्रियों के लिए राहत भरी खबर: जल्द चलेंगी वन-वे स्पेशल ट्रेनें

मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने उनके सुगम आवागमन के लिए एक ट्रिप वन-वे स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए हैं जो जल्द और सुविधाजनक तरीके से अपने गंतव्य तक पहुंचना चाहते हैं।

ट्रेनों के संचालन की तारीखें और मार्ग:

ट्रेन संख्या 04558: अंबाला कैंट से खड़गपुर (वन वे स्पेशल) – प्रस्थान तिथि: 6 सितंबर 2024

ट्रेन संख्या 04200: सुल्तानपुर से पुरी (वन वे स्पेशल) – प्रस्थान तिथि: 5 सितंबर 2024

ट्रेन संख्या 04202: लखनऊ से कोलकाता (वन वे स्पेशल) – प्रस्थान तिथि: 6 सितंबर 2024

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular