अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस से सोना चोरी कर भाग रहे अभियुक्त को रेलवे पुलिस ने किया गिरफ्तार,सोना,चांदी व नक़द बरामद

Anupam Kumar
3 Min Read

धनबाद : गुप्त सुचना के आधार पर रेलवे पुलिस ने जाल बिछाकर एक बंगाली कारीगर जो काफ़ी मात्रा में सोना और चांदी लेकर गाड़ी संख्या 19413 डाउन अहमदाबाद-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस से बंगाल भाग रहा था। ट्रेन के धनबाद पहुंचते ही उसे रेलवे पुलिस ने धर दबोचा।
पुलिस को उक्त सख्स का टिकट का विवरण, FIR की प्रति व फोटोग्राफ भेजा गया था। जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी निरीक्षक धनबाद, प्रभारी निरीक्षक सीआईबी धनबाद तथा प्रभारी निरिक्षक रिजर्व कंपनी के अधिकारी व जवान द्वारा उक्त गाड़ी के धनबाद स्टेशन प्लेटफॉर्म संख्या 07 पर समय 11:51 बजे पहुंचते ही गाड़ी की जॉच कर B1 कोच के बर्थ संख्या 17 पर बैठे हुए व्यक्ती को गिरफ्तार कर लिया गया।

पकड़े गए अभियूक्त एस०के० हिसाबुद्दीन, उम्र- 32 वर्ष, पिता- स्व० शेख मनोरुद्दीन, पता- जयकृष्ण नगर, बरकाताला, पंचायत- पांचघड़ा, थाना- चंडीताला, ज़िला- हुगली (पश्चिम बंगाल) का रहने वाला है।पकड़े गए व्यक्ति को ट्रेन से उतारने के बाद प्लेटफॉर्म संख्या 07 पर उसके सामान को चेक किया गया जिसमें सोने का बाजूबंद डांडावाला- 32 पीस,सोने का बाजूबंद (डबल/ज्वाइंट)- 04 पीस,सोने का बाजूबंद (ट्रिपल/ज्वाइंट)- 02 पीस, सोने का बाजूबंद लोकेट – 04 पीस,सोने का झुमका – 02 पीस,सोने का लोकेट – 01 पीस, सोने का कानबाला- 04 पीस, सोने का कानबाली- 03 पीस, सोने का टूटा चेन- 02 पीस, सोने के फर्मा में चिपका हुआ सोना- 02 पीस। कुल सोने का वजन 108 ग्राम। चांदी का पायल-02 पीस, चांदी का बलिया-02 पीस, चांदी का बाजूबंद-02 पीस, चांदी का चेन-02 पीस चांदी का कुल वजन 325 ग्राम तथा 59,65 रूपये नक़द बरामद किया गया।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त एस०के० हिसाबुद्दीन ने बताया कि बरामद सोना-चांदी व पैसा बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना के अंतर्गत सोने की दुकान से चोरी किया था, जिसे बंगाल ले जाकर बेच देता।

इसकी सूचना बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना को दिया गया, अनुसंधानकर्ता अभियुक्त तथा बरामद सोना-चांदी व पैसा को अपने कब्जे में लेनें हेतु रवाना हो गए हैं।

बरामद कुल सामाग्री का अनुमानित मूल्य लगभग 7 लाख रुपए हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *