अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु की शहादत को किया गया याद
1 min read
जमशेदपुर : अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की पुण्यतिथि पर 23 मार्च को शहर के अलग-अलग स्थानों पर विविध कार्यक्रम हुए। लोगों ने वीर शहीदों की शहादत को यादकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। शहीद दिवस के अवसर पर कांग्रेस भवन चाईबासा में कांग्रेसियों ने भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। सभी ने एक स्वर में कहा कि राष्ट्र हमेशा वीर स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और सर्वोच्च बलिदान का ऋणी रहेगा। जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। जवां उम्र में शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने देश की आज़ादी के लिए फांसी के फंदे को हंसते-हंसते गले लगा लिया था। देश व युवाओं के लिए वह आदर्श और प्रेरणा हैं। मौके पर कांग्रेस के राजकुमार रजक, त्रिशानु राय, लक्ष्मण हादसा, बबलू कुमार रजक, शंकर बिरुली, राकेश कुमार सिंह, मुकेश कुमार, जगदीश सुंडी, जंग बहादुर, बुल्लू दास, मो. इमरेज, सुशील कुमार दास आदि उपस्थित थे।