सोनिया गांधी और राहुल गांधी अग्नि परीक्षा से और ओजस्वी होकर उभरेंगे : कांग्रेस
1 min read
चाईबासा : देश को गुमराह करने के लिए आए दिन मुद्दों को भटकाने की राजनीति की माहिर मोदी सरकार बदले की भावना में अंधी हो गयी है इस बार उन्होंने एक कायराना व डरपोक साजिश रची है। नेशनल हेराल्ड मामले में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी व राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से सम्मन जारी करवाया है कांग्रेस पार्टी एक सजग राजनैतिक दल है। पार्टी कानून एवं संविधान सम्मान करती है इसलिए कांग्रेस बदनीयती से की गयी। इस कारवाई का विरोध करते हैं। झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमिटी, प.सिंहभूम के तत्वाधान में कार्यकारी जिलाध्यक्ष अम्बर रायचौधरी के नेतृत्व में सोमवार को समाहरणालय, प. सिंहभूम के बाहर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल , झरखण्ड द्वारा उपायुक्त, प.सिंहभूम के माध्यम से छह सूत्री ज्ञापन प्रेषित किया गया।