Homeधनबादभारतीय स्टेट बैंक ने मनाया 67 बैंक दिवस : वरिष्ठ पेंशनधारियों को...

भारतीय स्टेट बैंक ने मनाया 67 बैंक दिवस : वरिष्ठ पेंशनधारियों को सॉल एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया गया समान्नित

राज कमल स्कूल में बैंक आपकी कक्षा में कार्यकर्म का किया गया आयोजन

मिरर मीडिया : भारतीय स्टेट बैंक ने शुक्रवार को 67 बैंक दिवस मनाया। इस दौरान बैंक को सजाया गया। बैंक दिवस के अवसर पर हीरापुर शाखा में ग्राहक संबंध कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रिय प्रबन्धक मनीष कुमार के द्वारा वरिष्ठ पेंशन धारियों को सॉल एवं प्रतीक चिन्ह देकर समान्नित किया गया। इस अवसर पर 20 सम्मानित ग्राहक शाखा में उपस्थित थे।
इस बाबत ग्राहकों ने शाखा के कार्यकलाप के संबध में मुख्य प्रबन्धक महेश कुमार सिंह सहित सभी स्टाफ सदस्यों को उनके ग्राहक सेवा के प्रति प्रतिबद्धता की भूरी भूरी प्रशंसा की।

वहीं राज कमल सरस्वती विद्या मंदिर में स्टेट बैंक के तरफ से बैंक आपकी कक्षा में कार्यकर्म के तहत हीरापुर शाखा के मुख्य प्रबन्धक महेश कुमार सिंह ने विद्यार्थियों के बीच वित्तीय साक्षरता पर अपने विचार प्रकट किए एवं इस दौरान फाइनेंसियल लिटरेसी पर छात्रों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब भी दिया।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular