HomeUncategorizedकरीम सिटी में कहानी जुबानी का आयोजन, छात्रों ने प्रस्तुत की कई...

करीम सिटी में कहानी जुबानी का आयोजन, छात्रों ने प्रस्तुत की कई लिखित कहानियां

जमशेदपुर। करीम सिटी कॉलेज के सोसायटी फॉर प्रमोशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर (स्पार्क) द्वारा वार्षिक साहित्यिक कार्यक्रम कहानी-जुबानी” एवं “स्टोरी-लेन” का आयोजन किया गया। “कहानी जुबानी” हिंदी एवं उर्दू के नए कहानीकारों एवं “स्टोरी लेन” अंग्रेजी के नए कहानीकारों को प्रोत्साहित करने का एक माध्यम है। यह कार्यक्रम नए लेखकों में कहानी लेखन के प्रति रुचि उत्पन्न करने एवं उनका मनोबल बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण जरिया है। कहानी जुबानी में प्रस्तुत की गई कुछ कहानियों को जानी मानी पत्रिकाओं में भी प्रकाशित किया गया है। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने अपने द्वारा लिखित कहानियों को हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी में बड़े ही रोचक ढंग से श्रोताओं के समक्ष प्रस्तुत किया। अंग्रेजी में विनय आनंद एवं रूमपा डे , हिंदी में विवेक भास्कर झा और आयुषी कुमारी एवं उर्दू में आफिया खानम ने अपनी अपनी कहानियों को पढ़कर सुनाया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर के जाने-माने कथाकार डॉक्टर के.के लाल थे। साथ ही कॉलेज के प्रोफेसर एवं प्रकाशित लघु कथाकार डॉ एक दास, स्पार्क के संयोजक डॉ एस एम याहिया इब्राहिम एवं स्पार्क कमेटी के विभिन्न क्लबों के सभी छात्र मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि डॉक्टर के.के.लाल ने कहानी जुबानी के सभी प्रतिभागियों की कहानियों की सराहना की एवं कहानी लेखन की बारीकियों से संबंधित कई रोचक बातें बतायीं | साथ ही उन्होंने सभा में अपने द्वारा लिखित कहानी बड़े ही मज़ेदार ढंग से सुनाई। इसके बाद लघुकथाकार डॉक्टर ए.के दास ने स्टोरी लैंड के सभी छात्रों की कहानियों पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन सुजैन जायसवाल ने किया।

Most Popular