पुराना बाजार में अतिक्रमण पर नगर निगम का सख्त फरमान : 24 घंटे के अंदर हटाएं अतिक्रमण अन्यथा चलेगी बुलडोजर, देखें वीडियो….

मिरर मीडिया : धनबाद नगर निगम अवैध अतिक्रमण को लेकर एक बार फिर रेस में है। सख्त फरमान जारी करते हुए प्रचार भी किया जा रहा है। आपको बता दें कि पुराना बाजार में अवैध अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए नगर निगम ने फरमान जारी कर दिया है। गुरुवार को धनबाद के पुराना बाजार में सड़क किनारे लगाने वाले ठेले खोमचे एवं नालियों के ऊपर लगे गुमटी को हटाने के लिए नगर निगम ने 24 घंटे का मोहलत दिया है। अन्यथा बुलडोजर चलाकर अवैध अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

वहीं निगम के अधिकारी अश्वनी कुमार ने बताया कि पुराना बाजार में अवैध अतिक्रमण की शिकायत मिलती रहती है। अवैध अतिक्रमण की वजह से लोगों को सड़कों पर चलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके पूर्व फुटपाथ दुकानदारों को हिदायत दिए जाने के बाद भी सड़कों पर से दुकाने नहीं हटाई गई। अतिक्रमण अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों को 24 घंटे का समय दिया गया है अन्यथा शुक्रवार को बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की जाएगी एवं सड़क पर लगे दुकानों के सभी समान नगर निगम जब्त कर लेगी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles