HomeUncategorizedसरकारी स्कूलों में 15 मई से शुरू होगा ग्रीष्म अवकाश, शिक्षा सचिव...

सरकारी स्कूलों में 15 मई से शुरू होगा ग्रीष्म अवकाश, शिक्षा सचिव ने जारी किया निर्देश

जमशेदपुर। सरकारी स्कूलों में इस सत्र में कुल 17 दिनों का ग्रीष्म अवकाश रहेगा। इस सत्र में ग्रीष्म अवकाश को लेकर संशय बना हुआ था। बुधवार को शिक्षा सचिव ने इस बाबत पत्र जारी करते हुए वार्षिक कैलेंडर के अनुसार निर्धारित ग्रीष्म अवकाश घोषित कर दी है। इस शैक्षणिक सत्र में स्कूलों में 16 मई से 4 जून तक ग्रीष्म अवकाश रहेगा। ग्रीष्मावकाश के बाद कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थियों का वार्षिक मूल्यांकन 6 जून से 15 जून तक चलेगा। जिसके बाद नया सत्र जुलाई से शुरू होगा। वहीं आठवीं, 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों का टर्म टू बोर्ड परीक्षा 16 से 30 जून तक चलेगी। टर्म वन और टर्म टू दोनों परीक्षा के अंकों को जोड़ कर फाइनल रिजल्ट तैयार होगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी एसडी तिग्गा ने कहा कि सरकार के आदेश अनुसार ग्रीष्म अवकाश घोषित किया जाएगा। 4 जून तक ग्रीष्म अवकाश रहेगा। 5 जून रविवार है जिसके बाद सोमवार 6 जून से विद्यार्थियों का वार्षिक मूल्यांकन शुरू होगा। जिसके बाद 8वीं 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों का टर्म टू बोर्ड परीक्षा आयोजित होने हैं।

Most Popular