सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, स्वच्छता संदेश का करेंगें प्रसार

जमशेदपुर : स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्षगांठ के आलोक में राष्ट्रीय स्तर पर “आजादी के अमृत महोत्सव” के रूप में पेयजल व स्वच्छता विभाग, भारत सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज समाहरणालय परिसर, जमशेदपुर से उप विकास आयुक्त सह उपाध्यक्ष, जिला जल व स्वच्छता समिति परमेश्वर भगत द्वारा सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 2 अक्टूबर 2021 तक यह रथ सभी प्रखंडों के पंचायत व ग्राम स्तर तक पहुंचकर स्वच्छता संदेश का प्रसार करेंगे। इस मौके पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनो को साकार करने के लिए अपने ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त की स्थिति में स्थायित्व प्रदान करने, ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए आवश्यकता के आधार पर योजना बनाकर कार्य करने, गांवों को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने, गांव में होने वाले शादी विवाह या कोई भी उत्सव में पत्ते व मिट्टी से बनी सामग्री का उपयोग करने, प्लास्टिक कचरा से पानी व मिट्टी को दूषित होने से बचाव समय की मांग है। उन्होने कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने की जरूरत से ज्यादा जरूरी है कि लोग स्वयं साफ-सफाई के व्यवहारों को अपने दैनिक जीवन में अपनायें। इस मौके पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल जमशेदपुर/आदित्यपुर, सहायक अभियंता पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल जमशेदपुर, जिला समन्वयक एसबीएम सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।

Latest Articles