Homeराज्यJamshedpur Newsटाटा लीज की जमीन पर बन रहे घरों को तोड़ने पहुंची टीम...

टाटा लीज की जमीन पर बन रहे घरों को तोड़ने पहुंची टीम का विरोध, बेरंग लौटी

जमशेदपुर : कदमा मरीन ड्राइव ईसीसी फ्लैट के पास टाटा लीज की जमीन पर बन रहे घरों को तोड़ने पहुंची कंपनी और प्रशासनिक टीम को बिना कार्रवाई के लौटना पड़ा। कदमा में प्रशासन की टीम का जोरदार विरोध हुआ। विरोध को देख अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा। बता दें कि कदमा में जहां झोपड़ी की जगह अवैध निर्माण का मामला सामने आने के बाद अतिक्रमण हटाने टीम पहुंची थी। लेकिन इससे पहले की अतिक्रमण हटाने को लेकर किसी तरह  की पहल होती मौके पर बस्ती की महिलाएं काफी संख्या में जुट गई। साथ ही वहां भाजपा नेता गणेश महाली भी मौजूद थे। सभी ने मिलकर अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम का विरोध किया। इस मामले में अंचल निरीक्षक हिम्मत लाल के बयान पर कदमा थाना में भाजपा नेता गणेश महाली और जगदीश राव के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गई है। मामले में कदमा थाना प्रभारी मनोज ठाकुर का कहना है कि अंचल निरीक्षक की शिकायत के मुताबिक वहां अतिक्रमण कर जगदीश राव द्वारा मकान बनाया जा रहा था। जब अतिक्रमण हटाने टीम पहुंची तो वहां जगदीश राव के समर्थन में भाजपा नेता गणेश महाली भी पहुंचे हुए थे। उन्होंने अतिक्रमण हटाने गई टीम का विरोध किया।

Most Popular