गोफ़ की कोख में समाया व्यक्ति : झरिया अग्नि प्रभावित क्षेत्र के घनुडीह में कोयला चुनने के क्रम में हुआ हादसा
1 min read
मिरर मीडिया : एक बार फिर झरिया अग्नि प्रभावित क्षेत्र में बने गोफ़ ने एक व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया है। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति कोयला चुनकर अपना गुजर बसर करता था और आशंका जताई जा रही है कि कोयला चुनने के दौरान बारिश में उसका पैर फिसला और झरिया के घनुडीह ओपी क्षेत्र के घनुडीह गांधी चबूतरा के पास अग्नि प्रभावित क्षेत्र में गोफ के दरार में गिर गया।

वही गोफ में गिरे व्यक्ति के परिजन को गोफ के अंदर उसका कपड़ा दिखाई दे रहा है। वही बेलगड़िया के रहने वाले परिजन का कहना है कि उसके चाचा ने जो कपड़े पहने हुए थे, वही कपड़ा गोफ के अंदर नजर आ रहा है। उक्त परिजन के अनुसार 40 वर्षीय उसके चाचा का नाम परमेश्वर चौहान है। स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना दी गई कि परमेश्वर गोफ में गिर गए हैं। जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे हैं।
बताया जा रहा है कि परमेश्वर का पूरा परिवार बेलगड़िया में शिफ्ट हो चुका था। वह अकेला ही घनुडीह में रहते थे। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद बीसीसीएल की रेस्क्यू टीम मौके पर जांच के लिए पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।