धनबाद में कोरोना से 2022 की पहली मौत : वृहस्पतिवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों से मिले 164 कोरोना पॉजिटिव मरीज

मिरर मीडिया : वृहस्पतिवार को धनबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 164 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं जबकि इससे पहले बुधवार को 223 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। वृहस्पतिवार को मिले संक्रमितों में धनबाद से 97 तो झरिया से 11 मरीज शामिल है। वहीं कोरोना की इस लहर और 2022 में धनबाद जिले से पहली मौत की भी पुष्टि हुई है। आपको बता दें की कोरोना से जान गँवाने वाले की पुष्टि गोविंपुर क्षेत्र से की गई है।

अबतक धनबाद में कुल 1044 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं  जिसमें एक मौत की पुष्टि हुई है। ज्ञात रहें कि झारखंड सरकार ने 15 जनवरी तक झारखंड में आंशिक लॉकडाउन की घोषणा कर दी है रात 8 बजे के बाद जरुरी सेवाएं छोड़कर सभी दुकाने बंद रहेगी। वहीं कई तरह के प्रतिबन्ध के साथ कुछ छूट भी दी गई है। वहीं अब डीडीएमए द्वारा भी सख़्ती रुख अपनाया गया है जीके तहत अब कोरोना जांच कराने वालों को मोबाइल नंबर सहित सारा विवरण और पहचान पत्र भी देना होगा। वहीं अब डॉक्टर के पास इलाज से पहले जिले के सारे निजी व सरकारी अस्पताल में पहले कोरोना जांच कराने के आदेश दिये गए हैं।

गौरतलब है कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के तौर पर अगले साल 2022 के फ़रवरी महीने तक इसके ज्यादा फैलने का अनुमान लगाया गया है। इसीके मद्देनज़र मिरर मीडिया भी आपसे गुजारिश करती है कि कोरोना अभी गया नहीं है ना ही ख़त्म हुआ है अतः खुद सुरक्षित रहें और अपने परिवार समाज और देश को सुरक्षित रखें। और सरकार द्वारा जारी कोरोना नियमों का पालन करें। घर से हमेशा जाते वक्त सतर्क रहें और मास्क का उपयोग के साथ सरकार द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करें।

Share This News

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles