शांतिपूर्ण संपन्न हुआ प्रथम चरण का मतदान, लोकतंत्र के महापर्व में 89242 पुरुष व 92857 महिला मतदाता ने किया मताधिकार का प्रयोग, अनुपस्थित 29 कर्मियों को कारण बताओ नोटिस

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला के 4 प्रखंडों में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। घाटशिला, डुमरिया, मुसाबनी व गुड़ाबांदा प्रखंड के मतदाताओं में गांव के सरकार की चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखा गया। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ने लगी थी। बुजुर्ग, दिव्यांग, मिलेनियम मतदाता तथा अन्य सभी आयु वर्ग के योग्य वोटर्स ने सुदृढ़ लोकतंत्र के लिए वृहद सहभागिता दिखाते हुए बढ़ चढ़कर मतदान किया।

प्रथम चरण के चुनाव में कुल 182099 लोगों में मतदान किया, जिसमें 89242 पुरुष तथा 92857 महिला मतदाता शामिल रहीं। घाटशिला में 262 मतदान केंद्रों पर कुल मतदान 69.97%(75095 वोट) रहा। जिसमें पुरूष 70.21% व 69.74 % महिलाओं की भागीदारी रही। उसी प्रकार मुसाबनी के 210 मतदान केंद्रों पर कुल 63.30% (51284) लोगों ने मत डाला, जिसमें पुरुष 63.08% व महिला मतदाता 63.52 % की भागीदारी रही। डुमरिया में 124 बूथ पर 68.24% (32262 मत) वोट पड़े, जिसमें पुरुष 67.31% व महिला मतदाता 69.27% रहीं। साथ ही गुड़ाबांदा में 86 मतदान केंद्रों पर कुल 23458 लोगों ने मतदान किया, जिसमें 69.17% पुरुष, 72.04% महिला मतदाताओं की भागीदारी रही।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव ने कहा कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त माहौल में निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने के लिए प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी तथा चुनाव कार्य के लिए प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को बधाई। साथ ही जागरूक मतदाताओं का भी विशेष आभार जिन्होंने कि गांव की सरकार तथा सशक्त लोकतंत्र के लिए बढ़ चढ़कर मतदान किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि प्रथम चरण का चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न होने से अगले तीन चरणों के चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारियों को और मजबूती प्रदान करने में मदद मिलेगी।

वहीं पोलिंग पार्टी डिस्पैच के दिन को-ऑपरेटिव कॉलेज परिसर में अनुपस्थित पाए गए 29 कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। गौरतलब है कि चार प्रखंडों में प्रथम चरण के मतदान के एक दिन पहले 13 मई को पोलिंग पार्टी डिस्पैच किया जाना था जिसमें डुमरिया में प्रतिनियुक्त 8 मतदान कर्मी, गुड़ाबांदा के 5, घाटशिला के 5 एवं मुसाबनी के 11 मतदान कर्मी अनुपस्थित रहे।

Share This News

Latest Articles