HomeELECTIONप्रथम चरण की तैयारियों की जानकारी लेने हेतु सामान्य प्रेक्षक ने किया...

प्रथम चरण की तैयारियों की जानकारी लेने हेतु सामान्य प्रेक्षक ने किया डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण

मिरर मीडिया : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के प्रथम चरण की तैयारियों की जानकारी लेने के लिए गुरुवार को सामान्य प्रेक्षक अखौरी शशांक सिन्हा ने गोविंदपुर आर.एस. मोर कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया।

उन्होंने डिस्पैच सेंटर में प्रतिनियुक्त कर्मियों से कहा कि 14 मई को पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में टुंडी, पूर्वी टुंडी एवं तोपचांची प्रखंड में चुनाव होना है। तीनों प्रखंडों की चुनाव सामग्रियों को 13 मई को चेक लिस्ट के अनुसार ससमय डिस्पैच करें। जिससे मतदान के दिन किसी भी मतदान पदाधिकारी और मतदाता को परेशानी न हो।

इस मौके पर श्रम अधीक्षक प्रवीण कुमार, अंचल अधिकारी तोपचांची विकास त्रिवेदी, बीडीओ गोविंदपुर संतोष कुमार भी मौजूद रहे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular