धनबाद में अपराधियों का हौसला बुलंद : दीनदहाड़े की अंधाधुंध फायरिंग : बाल-बाल बची जान : मामला केंदुआडीह थाना क्षेत्र का
1 min read
मिरर मीडिया : आए दिन गोलीबारी अपराध की घटना को देखते हुए यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी की धनबाद में अपराधियों का मनोबल काफ़ी बढ़ चूका है। बता दें कि सोमवार की सुबह करीब 7:30 अपराधियों ने हिल टॉप आउटसोर्सिंग कंपनी के लाइजनिंग ऑफिसर राजेश यादव को अपना शिकार बनाया।
हालांकि इसमें राजेश यादव बाल बाल बच गए। दरअसल सुबह उनके अपने निवास स्थान से निकलने के क्रम में सीबीजेड पर सवार तीन अपराधी पहुंचे और राजेश को देखते ही अंधाधुंध गोलीबारी करने लगे।
सूत्रों कि माने तो जैसे ही अपराधी कमर से हथियार निकाले तो त्वरित घटना का अंदेशा जान राजेश यादव भागने लगे। इधर ट्रैक्टर के बीच में होने के कारण राजेश पर निशाना नहीं लगा और वे बच गए। वहीं इस दौरान पास खड़े उनके पिता ने यह देख अपराधियों पर पत्थर चलाना शुरू किया यह देख अपराधी वहां से भाग निकले।
घटना के बाद राजेश ने केंदुआडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है जबकि पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा और जीवित कारतूस बरामद किया है।
गौरतलब है कि राजेश यादव हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी में लाइजनिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। जबकि इसके साथ ही उनका कोयला का भी उनका कारोबार है। इधर खबर के अनुसार विगत कई दिनों से राजेश की रेकी भी की जा रही थी।