June 11, 2023

Mirrormedia

Jharkhand no.1 hindi news provider

जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद, सीसीटीवी व नाईट विजन कैमरे से रखी जा रही निगरानी, डीसी व एसएसपी ने देर रात रामनवमी जुलूस मार्ग का लिया जायजा

1 min read

जमशेदपुर : रामनवमी पर्व के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के बेहतर संधारण को लेकर उपायुक्त विजया जाधव और वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार देर रात अपने काफिले के साथ शहर में निकले और रामनवमी जुलूस मार्ग का बारीकी से निरीक्षण किया। मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा व्यवस्था, लाइटिंग इत्यादि का जायजा लिया। संवेदनशील, अतिसंवेदनशील और रामनवमी जुलूस से संबंधित प्रमुख चौक चौराहा और अखाड़ों का भी जायजा लिया। मानगो क्षेत्र में दाईगुट्टू, मानगो थाना के समीप हनुमान मंदिर, मुंशी मोहल्ला मस्जिद, साकची, गोलमुरी, टेल्को, खडंगाझार, धातकीडीह, कदमा, शास्त्रीनगर, सोनारी सहित सभी प्रमुख चौक चौराहों पर रुक कर व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जहां कहीं भी कोई कमी दिखी। इसमें बदलाव व सुधार के निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया। मुंशी मोहल्ला में डिवाइडर के बीच बनाये गए स्टेज को मस्जिद के सामने बनाने, मस्जिद के पीछे साफ सफाई, साक्ची पलंग मार्केट के पास डिवाइडर पर लगाए गए केनोपी को हटाने तथा जहां कहीं भी साफ सफाई व नागरिक सुविधा सम्बंधी कमियां दिखी उसे दूर करने का निर्देश दिया गया। अखाड़ों के सामने बेतरतीब तरीके से पार्किंग नहीं हो जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू रखने में कोई बाधा उत्पन्न हो इसपर भी आयोजकों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। कुछ जगहों पर बेरिकेडिंग को लेकर भी जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। जुलूस मार्ग में कहीं ईंट पत्थर व अन्य निर्माण सामग्री दिखा उसे भी हटाने के निर्देश दिए।

रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द्र के वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। सीसीटीवी से निगरानी के अलावा नाइट विजन कैमरे लगाए गए हैं। हाई रेज्युलेशन के कैमरे हैं जो बिजली गुल हो जाने के बाद भी चौक चौराहों की गतिविधि को कैद करने में सक्षम है। असामाजिक तत्व पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। स्टंट बाइकर्स व साइलेंसर मॉडिफाई कराने वाले दो पहिया वाहन चालकों की सघन जांच की जा रही।

रामनवमी जुलूस रूट का मुआयना के दौरान एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा, निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, विशेष पदाधिकारी जेएनएसी संजय कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रजंन,एडीएम लॉ एंड ऑर्डर दीपू कुमार, एलआरडीसी रविन्द्र गागराई, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव, जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात कमल किशोर, कार्यपालक दंडाधिकारी जयप्रकाश करमाली, संतोष महतो, सुमित प्रकाश सहित थाना प्रभारी शामिल थे।

Share this news with your family and friends...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.