HomeधनबादDhanbadउपायुक्त व जिला शिक्षा पदाधिकारी ने परीक्षा के दौरान गोविंदपुर स्थित प्रोजेक्ट...

उपायुक्त व जिला शिक्षा पदाधिकारी ने परीक्षा के दौरान गोविंदपुर स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय का किया भ्रमण

मैट्रिक में 28560, इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हुए 10192 परीक्षार्थी

मिरर मीडिया : मैट्रिक व इंटरमिडिएट की परीक्षा आज कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।

इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सह बज्रगृह – सह – जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी श्री प्रेम कुमार तिवारी ने बताया कि आज सभी परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा निर्धारित समय से शुरू हुई। किसी भी सेंटर से कदाचार करने या अन्य किसी प्रकार की शिकायतें प्राप्त नहीं हुई।

जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने बताया कि आज 103 सेंटर में मैट्रिक की परीक्षा में 28844 में 28560 परीक्षार्थी शामिल हुए और 284 अनुपस्थित रहे। वहीं 88 सेंटर पर संपन्न इंटरमीडिएट परीक्षा में 10337 में 10192 परीक्षार्थी शामिल हुए और 145 अनुपस्थित रहे।

परीक्षा के दौरान उपायुक्त संदीप सिंह तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी ने गोविंदपुर स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय का भ्रमण किया।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular