टेल्को : घर का दरवाजा तोड़कर लाखों की चोरी
1 min read
जमशेदपुर : टेल्को में चोरों ने घर का दरवाजा तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। टेल्को कॉलोनी L4 के रहने वाले टाटा मोटर्स के आईआर हेड सुरेश शर्मा के घर में चोरों ने लाखों रुपए के सामानों की चोरी कर ली। यह घर टेल्को एलएफएस स्कूल के पास है। सुरेश का कहना है कि घर में रखे रुपये और गहने सब गायब है। उनका कहना है कि चोरी गए सामानों की कीमत लाख रुपए की है। जानकारी के मुताबिक सुरेश शर्मा अपने काम से घर बंद कर थोड़ी देर के लिए बाहर गए थे। इतने ही देर में चोरों ने अपना काम कर दिया। सुरेश शर्मा जब घर लौटे तो देखा कि पीछे का दरवाजा टूटा हुआ है। उन्होंने घर के अंदर सारे कमरे में देखा तो उनके होश उड़ गए। सारे सामान बिखरे पड़े थे। उन्होने फौरन पुलिस को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।