सड़क दुर्घटनाओं के दौरान घायलों के तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए प्रशिक्षित किये गए ट्रैफिक पुलिसकर्मी व अधिकारी
1 min read
मिरर मीडिया : सड़क दुर्घटनाओं के दौरान घायल व्यक्ति की तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु ट्रैफिक डीएसपी के नेतृत्व में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पुलिस लाइन में इस दौरान सदर अस्पताल के सर्जन डॉक्टर रोहित के द्वारा सभी पुलिस के जवानों और अधिकारियों को आपात समय के दौरान निपटने हेतू डेमो देकर प्रशिक्षित किया गया।

वहीं पूरे मामले पर जानकारी देते हुए डॉ रोहित ने बताया कि दुर्घटना के वक्त घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने के पहले के कुछ टिप्स सिखाया गए हैं जिस से घायल व्यक्ति को तत्काल राहत मिल जाएगी और अस्पताल पहुंचने के बाद उसे पूरी तरह से राहत मिल सकेगी।
मौके पर उपस्थित ग्रामीण एसपी रेस्मा रमेशन ने बताया कि अक्सर दुर्घटना के वक्त ट्रैफिक पुलिस के जवान मौके पर मौजूद रहते हैं और लोग भी ट्रैफिक पुलिस से मदद की उम्मीद लगाए रहते हैं ऐसे में आपात स्थिति से निपटने हेतु डॉक्टरों की टीम द्वारा सभी को प्रशिक्षण दिया गया है ताकि समय पर फर्स्ट ऐड उनके द्वारा किया जा सके।
लगातार हो रही सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने और पुलिस जवानों में फर्स्ट एड की जागरूकता को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाना पूरी तरह से सराहनीय पहल है और इससे आम जनता के लाभान्वित होने के आसार हैं।