श्री श्याम कुंज अपार्टमेंट परिसर के ट्रांसफार्मर में लगी आग में झूलसे दो व्यक्ति : बीजीएच रेफर
1 min read
मिरर मीडिया : धनबाद के भिस्तीपाड़ा स्थित श्री श्याम कुंज अपार्टमेंट परिसर में अवस्थित ट्रांसफार्मर में अचानक ब्लास्ट होकर आग लग गई। जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गई। ब्लास्ट का कारण ट्रांसफार्मर के अंदर मौजूद कॉयल ब्लास्ट को बताया जा रहा है।
दरअसल ट्रांसफार्मर की मरम्मत का कार्य लगा हुआ था उसके बाद जब लाइन को चालू किया गया तो 15 मिनट के बाद ब्लास्ट हो गया। जिसके बाद एक आग की लपट बहुत तेजी से अपार्टमेंट के गार्ड को जला दिया।
वहीं आग इतनी तेज थी कि इसकी चपेट में अपार्टमेंट का गार्ड आ गया और वह झुलस गया।इसके साथ ही उसी के समीप में मौजूद बिजली कर्मचारी संजय भी मौजूद था आग की लपट ने उसे भी अपनी चपेट में ले लिया।
वहीं जानकारी के अनुसार गार्ड को बोकारो के बीजीएच हॉस्पिटल में रेफर किया गया है। जबकि प्राथमिक इलाज के लिए पहले दोनो को SNMMCH ले जाया गया था। फिलहाल अपार्टमेंट में बिजली का काम पूरा किया जा रहा है।
वहीं अपार्टमेंट में रहने वाले पवन अग्रवाल ने बताया कि ट्रांसफार्मर में खराबी थी, जिसे दूर करने के लिए बिजली मिस्त्री को बुलाया गया था। ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत के बाद मिस्त्री ने जैसे ही लोड दिया, रिसते तेल में आग लग गई।