Homeधनबादअभिभावक मनमानी शुल्क से परेशान : निजी स्कूल बना अनजान : हैरान...

अभिभावक मनमानी शुल्क से परेशान : निजी स्कूल बना अनजान : हैरान अभिभावकों ने उपायुक्त से फिर लगाई गुहार

कार्रवाई नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन के माध्यम से विरोध जारी रखेंगे अभिभावक

मिरर मीडिया : निजी स्कूलों द्वारा शुल्क में मनमानी से परेशान अभिभावक लगातार पदाधिकारियों से गुहार लगा रही है बावजूद इसके अभीतक इस बाबत ना कोई उचित कार्रवाई हुई ना कोई ठोस कदम ही उठाया गया जिससे कोई हाल निकल सके। आलम ये है कि परेशान अभिभावक फिर से थक हार कर अभिभावकों की एक टीम आज पुनः धनबाद उपायुक्त के पास पहुँची एवम DAV समुदाय के स्कूलों द्वारा की जा रही शुल्क के मामले में मनमानी की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

वहीं अभिभावकों ने बताया कि उपायुक्त का आश्वासन मिला है अगर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई तो धरना प्रदर्शन के माध्यम से विरोध जारी रहेगा। बहरहाल जिला प्रशासन और राज्य सरकार के आदेशों की अनदेखी कर स्कूल के द्वारा शुल्क मामले में मनमानी को लेकर जिला प्रशासन किस प्रकार से संज्ञान लेकर कार्रवाई करती है एवम अभिभावकों को किस प्रकार से राहत पहुंचाती है यह समय बताएगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular