गोविंदपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय देशव्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन, वीर शहीद की मां को साल ओढाकर किया गया सम्मानित
1 min read
धनबाद: रविवार को भारतीय जनता पार्टी गोविंदपुर पूर्वी मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय देशव्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा गोविंदपुर पूर्वी मंडल अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह के नेतृत्व में परासी ,बरवा पूर्व एवं कालाडाबर पंचायत के विभिन्न गांव में अनेको- अनेक कार्यक्रम किए गए। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत उपरोक्त तीनों पंचायत के विभिन्न गांव से माटी संग्रहित की गई। परासी निवासी अमर शहीद शिबू मंडल जी की माता जी को साल ओढाकर सम्मानित किया गया एवं उनसे अमृत कलश में माटी ली गई! ज्ञात हो की सन 2005 में शहिद शिबू मंडल जी की गाड़ी को उग्रवादियों के द्वारा लैंड माइंस से उड़ा दिया गया था, जिसमें वह शहीद हुए थे !इसके उपरांत बरवा स्कूल में भारत मां के लिए अपनी जान निछावर करने वाले वीर जवानों की याद में वृक्षारोपण किया गया । उसके बाद दल्लली ग्राम के सम्मानित ग्रामीणों के साथ विश्व के सर्वोच्च नेता भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी* का जन्मोत्सव मनाया गया । बच्चों एवं ग्राम वासियों के बीच मिठाइयां बाटी गई। साथ ही सेवा पखवाड़ा जो कि माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस 17 सितंबर 2023 से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस 2 अक्टूबर 2023 तक मनाना है इसका शुभारंभ भी किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से बतौर प्रभारी झारखंड प्रदेश के कार्य समिति सदस्य आदरणीय धर्मजीत सिंह उपस्थित हुए ।सभी ग्राम वासियों ने अमृत कलश एवं भाजपाइयों का उल्लास के साथ स्वागत किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उत्तम रवानी, निर्मल कुंभकार ,प्रभात ओझा ,संगीत भट्टाचार्य, शिवप्रसाद गोस्वामी, मनोज गोस्वामी, सरताज हुसैन ,पार्थो रवानी ,शिशिर गोराई, उज्जवल मंडल, कृष्ण मंडल, सतीश कुमार ,टेकलाल महतो ,अजय मंडल ,फूलचंद महतो, वीरेंद्र मंडल, विवेक भट्टाचार्य ,रंजीत महतो ,राकेश कुमार सहित सैकड़ो सम्मानित देव तुल्य कार्यकर्ता एवं ग्रामीण बंधु उपस्थित रहे।