धनबाद: रेलवे ऑफिसर्स क्लब में शुक्रवार को पीएम विश्वकर्मा योजना पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। शुरूआत सांसद पीएन सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई,मौके पर एमएसएमई के सयुक्त सचिव,नगर निगम, सभी स्टेक होल्डर, अग्रणी बैंक मैनेजर सहित तमाम लोग मौजूद रहें।
मीडिया से बात करते हुए सांसद पीएन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना पीएम विश्वकर्मा को बढ़ावा देने के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इसके तहत सभी चयनित लाभार्थियों को 5 से 7 दिनों की प्रशिक्षण दी जाएगी। इस दौरान सभी को प्रतिदिन के हिसाब से ₹500 भी दिए जाएंगे इस योजना का उद्देश्य बेरोजगारी को समाप्त करना है और छोटे उद्योगों को बढ़ावा देना है।
वहीं एमएसएमई के संयुक्त सचिव ने बताया कि अब तक इस योजना के तहत झारखंड के करीब डेढ़ लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है जिसमें से करीब साढ़े 8 हजार लोगों का थर्ड स्टेज वेरिफिकेशन भी हो गया है और इन्हें प्रशिक्षण देकर पीएम सर्टिफिकेट दिया जा चुका है इस कार्यशाला का उद्देश्य इस योजना को झारखंड में अच्छी तरह से विस्तारित करना है और पंजीकरण से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध करानी है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 17 सितंबर, 2023 को ‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना’ की घोषणा की गयी थी।इसका उद्देश्य पारंपरिक उपकरणों अपने हाथों या औजारों से कार्य करने वाले कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक मदद प्रदान करना है।इस योजना के तहत 18 व्यवसायों को शामिल किया गया है।