HomeधनबादDhanbadमैट्रिक में 760 व इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हुए 17277 परीक्षार्थी : ...

मैट्रिक में 760 व इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हुए 17277 परीक्षार्थी :  कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई चौथे दिन की भी परीक्षा

मिरर मीडिया : मैट्रिक में 760 व इंटरमीडिएट परीक्षा में 17277 परीक्षार्थी शामिल हुए। वही कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से चौथे दिन की भी परीक्षा संपन्न हुई। इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सह बज्रगृह – सह – जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी प्रेम कुमार तिवारी ने बताया कि आज सभी परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा निर्धारित समय से शुरू हुई। किसी भी सेंटर से कदाचार करने या अन्य किसी प्रकार की शिकायतें प्राप्त नहीं हुई।

जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने बताया कि आज जिले के 103 सेंटर पर मैट्रिक के लिए अरबी/फारसी/हो/मुण्डारी/संथाली/उरांव तथा 88 सेंटर पर इंटरमिडिएट आर्ट्स के लिए इलेक्टिव लेंग्वेज (कंपलसरी) व इंटरमिडिएट साइंस तथा इंटरमिडिएट कामर्स के लिए एडीशनल लेंग्वेज की परीक्षा संपन्न हुई।

मैट्रिक की परीक्षा में 782 में 760 परीक्षार्थी शामिल हुए तथा 22 अनुपस्थित रहे। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में 17554 में 17277 परीक्षार्थी शामिल हुए और 277 अनुपस्थित रहे।

परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षक सह स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा उड़नदस्ता सह गश्ती दल दंडाधिकारी भी अपने निर्धारित स्थल पर उपस्थित रहे। परीक्षा समाप्ति के बाद उड़नदस्ता सह गश्ती दल दंडाधिकारियों ने परीक्षा केंद्र से ओएमआर शीट एवं उत्तर पुस्तिकाओं के पैकेट प्राप्त कर अपनी देखरेख एवं पुलिस अभिरक्षा में बज्रगृह सह जिला नियंत्रण कक्ष (राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद) में हस्तगत कराए।

शनिवार, 18 मार्च 2023, को मैट्रिक के लिए उर्दू/बांग्ला/उड़िया तथा इंटरमिडिएट आर्ट्स के लिए म्युजिक व इंटरमिडिएट साइंस तथा इंटरमिडिएट कामर्स के लिए कम्प्यूटर साइंस की परीक्षा होगी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular