Thursday, March 28, 2024
Homeधनबाद90 वर्ष के बुजुर्ग ने पेंशन दिलाने के लिए जनता दरबार में...

90 वर्ष के बुजुर्ग ने पेंशन दिलाने के लिए जनता दरबार में उपायुक्त से लगाई गुहार

मिरर मीडिया : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों की समस्याओं को सुना। समस्या के समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया।

जनता दरबार में एक 90 वर्षीय बुजुर्ग ने उपायुक्त को बताया कि उन्हें यूको बैंक की लुबी सर्कुलर रोड शाखा से नियमित रूप से पेंशन मिल रहा था। 17 जुलाई 2022 को वे 90 वर्ष के हुए। इसके बाद यूको बैंक उन्हें पूरा पेंशन नहीं दे रहा है। उन्होंने उपायुक्त से पूरा पेंशन दिलाने की गुहार लगाई।

इसी प्रकार निरसा से आए एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी रैयती जमीन को निरसा अंचल कार्यालय द्वारा गैर आबाद सूची में डाल दिया है। सुधार के लिए उन्होंने कई बार अंचल कार्यालय का चक्कर लगाया। परंतु समस्या का समाधान नहीं हुआ है।

लाल बंगला से आए व्यक्ति ने बताया कि माडा से नक्शा स्वीकृत कर अपना मकान बनाया है। जिसका 90% निर्माण पूरा हो चुका है। उसी क्षेत्र के एक साधु ने सरकारी पीसीसी रोड पर दीवार खड़ी करके उनके आवागमन का रास्ता बंद कर दिया है।

भूदा से आए एक व्यक्ति ने बताया कि वे अपनी जमीन में स्कूल खोलना चाह रहे हैं। लेकिन उन्हें ऐसा करने से रोका जा रहा है। जबकि एक अन्य व्यक्ति उसकी जमीन पर खुलेआम काम कर रहा है। अंचल कार्यालय और थाना में कई बार दौड़ लगाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है।

जनता दरबार में पुटकी से आए एक व्यक्ति ने बताया कि विगत 18 महीने से उनका ऑनलाइन पंजी टू में नाम दर्ज नहीं हुआ है।

जनता दरबार में नए खतियान में नाम नहीं होने, बिल्डर द्वारा नाली का निर्माण नहीं करने देने, निजी व्यक्ति के जमीन पर जबरन डोजरिंग कर सड़क बनाने, एक साल से पेंशन नहीं मिलने, मुआवजा राशि का भुगतान कराने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए।

जनता दरबार में कुसुंडा, कलियासोल, मंडल बस्ती कांड्रा, गोविंदपुर, निरसा, लोयाबाद, जिनागोरा, सरायढेला, जंगलपुर, टुंडी सहित अन्य क्षेत्र से लोग आए थे।

Share This News :

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय हूँ, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ। विविध विषयों पर गहराई से शोध करके और उन्हें अपने विशिष्ट नजरिए से प्रस्तुत करके, मैंने पाठकों के बीच एक विश्वसनीय नाम बनाया है। मेरी लेखनी में ज्वलंत मुद्दों, सामाजिक परिवर्तनों और नवीनतम घटनाओं का समावेश होता है, जिससे पाठकों को विस्तृत और सटीक जानकारी मिलती है। मेरा उद्देश्य है कि समाचार को सच्चाई के साथ पेश किया जाए, जिससे समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन आए। मेरे लेखन का मूल मंत्र है - निष्पक्षता
RELATED NEWS