तालाबों और अन्य जल स्रोतों पर कब्जा हटाने के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर : अब अतिक्रमणकारियों पर गिरेगी गाज

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद। जिले के तालाबों और जलस्रोतों पर कब्जा जमाने वालों की अब खैर नहीं। जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की मुहिम तेज कर दी है। इसी सिलसिले में आज 14 जुलाई 2025 को समाहरणालय सभागार में टास्क फोर्स की विशेष बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिले के सभी तालाबों, नदियों और जल स्रोतों की स्थिति की समीक्षा की गई। तय किया गया कि जल स्रोतों का मूल नक्शे के आधार पर चिन्हांकन कर अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाया जाएगा।

सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश

प्रशासन ने संबंधित अंचलाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के जलस्रोतों का सर्वे कराएं और रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

झरिया अंचल में भी कार्रवाई की तैयारी

बैठक के दौरान बताया गया कि झरिया अंचल में बीसीसीएल के एक पुराने तालाब में अतिक्रमण की शिकायत मिली है। इसके लिए बीसीसीएल को नोटिस जारी किया गया है। वहीं, राजा तालाब के अतिक्रमण को भी जल्द हटाने की प्रक्रिया शुरू होगी।

अवैध कब्जे वालों पर गिरेगी गाज

प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि चाहे तालाब सरकारी जमीन पर हो या निजी रैयत की भूमि पर, उस पर कब्जा करना गैरकानूनी है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

तालाबों के संरक्षण पर जोर

जिन तालाबों की गहराई कम हो गई है, उनका गहरीकरण कराया जाएगा। इसके साथ ही जिन तालाबों में मरम्मत या जीर्णोद्धार की जरूरत है, उनकी सूची बनाकर जिला कार्यालय को सौंपी जाएगी।

बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, विभिन्न अंचलों के अंचलाधिकारी और सिटी मैनेजर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....