मिरर मीडिया : झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सूबे के CM हेमंत सोरेन पर पहले भी आदिवासियों की जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। वहीं एक बार फिर निशाना साधते हुए राजमहल के पत्थर खदानों का लीज अपनी पत्नी, विधायक प्रतिनिधि और प्रेस सलाहाकार को आवंटित कर सिर्फ
अपने खजाने को भरने का आरोप लगाया है। बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट किया है कि
राजमहल के पत्थर खदानों का लीज मुख्यमंत्री ने अपनी पत्नी, विधायक प्रतिनिधि और प्रेस सलाहाकार को आवंटित कर सिर्फ अपने खजाने को भरा है l हेमंत सरकार के भ्रष्ट अफसरों ने साहिबगंज जिले के स्थानीय व्यक्तियों खदान चलाने की अनुमति नहीं दी l#SankalpYatra @BJP4India @narendramodi… pic.twitter.com/2lzKysPfF6
— Babulal Marandi (Modi Ka Parivar) (@yourBabulal) August 18, 2023
राजमहल के पत्थर खदानों का लीज मुख्यमंत्री ने अपनी पत्नी, विधायक प्रतिनिधि और प्रेस सलाहाकार को आवंटित कर सिर्फ अपने खजाने को भरा है। हेमंत सरकार के भ्रष्ट अफसरों ने साहिबगंज जिले के स्थानीय व्यक्तियों खदान चलाने की अनुमति नहीं दी
वहीं एक अन्य ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है कि
रावण चाहे जितने ख़राब हों, उन्होंने आदिवासियों की ज़मीन पर कभी कब्ज़ा नहीं किया …
— Babulal Marandi (Modi Ka Parivar) (@yourBabulal) August 18, 2023
आदिवासियों की टोपी पहनकर आदिवासियों को “टोपी” पहनाने की कला तो सिर्फ़ एक ही महापुरुष ( @HemantSorenJMM ) में है….. pic.twitter.com/WRYCilcAvl
रावण चाहे जितने ख़राब हों, उन्होंने आदिवासियों की ज़मीन पर कभी कब्ज़ा नहीं किया …
आदिवासियों की टोपी पहनकर आदिवासियों को “टोपी” पहनाने की कला तो सिर्फ़ एक ही महापुरुष हेमन्त सोरेन में है।