Dhanbad – ढुल्लु महतो ने कर दी घोषणा Jharkhand में बाबूलाल मरांडी बनेंगे CM

KK Sagar
4 Min Read
ढुल्लु महतो, बाबूलाल मरांडी फ़ाइल फोटो
  • टिकट मिलने के बाद विधायक ढुल्लु के आवास पर अलग अलग क्षेत्रों से जुटने लगे समर्थक
  • नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री जबकि Jharkhand में बाबूलाल मरांडी बनेंगे मुख्यमंत्री
  • Dhanbad लोकसभा सीट पर BJP का दबदबा

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल फूंका जा चूका है। BJP का अबकी बार 400 पार के नारे को बुलंद करने में Dhanbad लोकसभा क्षेत्र के BJP समर्थक जुट गए हैं। इसी क्रम में होली के दिन 25 तारीख को BJP ने धनबाद लोकसभा क्षेत्र से चौकाने वाला नाम को सामने लाया है जिसके बाद से Dhanbad लोकसभा क्षेत्र में हलचल तेज हो गई है खासकर विपक्ष में उम्मीदवार को लेकर सबकी निगाहें अटकी हुई है। आपको बता दें कि BJP ने वर्तमान बाघमारा विधायक ढुल्लु महतो को Dhanbad loksabha क्षेत्र से टिकट देकर अपना प्रत्याशी बनाया है।

टिकट मिलने के बाद विधायक ढुल्लु के आवास पर अलग अलग क्षेत्रों से जुटने लगे समर्थक

Dhanbad लोकसभा प्रत्याशी ढुल्लु महतो के आवास पर जुटे समर्थक
Dhanbad लोकसभा प्रत्याशी ढुल्लु महतो के आवास पर जुटे समर्थक

टिकट मिलने के बाद विधायक ढुल्लु के आवास पर अलग अलग क्षेत्रों से समर्थक जुटने भी लगे हैं। Dhanbad लोकसभा क्षेत्र बहुत बड़ा है चुकी ढुल्लु महतो का विधानसभा क्षेत्र बाघमारा पड़ता है ऐसे में बाघमारा के समर्थक उन्हें वोट नहीं दे पाएंगे। इसपर ढुल्लु महतो ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता BJP का समर्थक कोई भी क्षेत्र से हो वो सिर्फ BJP के लिए ही प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में एकमात्र नेता नरेंद्र मोदी है जिनके नेतृत्व में ही भारत आगे बढेगा और विश्वगुरु बनेगा।

नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री जबकि Jharkhand में बाबूलाल मरांडी बनेंगे मुख्यमंत्री

6 विधानसभा पड़ने वाला यह Dhanbad लोकसभा क्षेत्र काफ़ी बड़ा है ऐसे में ढुल्लु महतो ने बताया कि यह भारतीय जनता पार्टी है जो विकास का काम करती है और आने वाले समय में फिर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहें है जबकि Jharkhand में मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी बनेंगे।

गौरतलब है कि आगामी loksabha Election 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर JHARKHAND झारखण्ड में भाजपा BJP ने बचे हुए 3 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। जिसमें Dhanbad में बड़ा बदलाव करते हुए भाजपा ने इस लोकसभा चुनाव में ढुल्लु महतो पर भरोसा जताया है और Dhanbad लोकसभा सीट से ढुल्लु महतो को टिकट दिया है।

Dhanbad लोकसभा सीट पर BJP का दबदबा

Dhanbad लोकसभा सीट के बारे में कहा जाता है कि यहाँ BJP का दबदबा है यानी खड़ा कोई भी हो सीट तो भाजपा ही जीतती है। इस बार भी BJP से टिकट लेने की लंबी लाइन थी जिसमें वर्तमान सांसद पीएन सिंह के अलावा इनमें से पांच नेताओं की चर्चा रही।  उनमें पूर्व महापौर चंद्र शेखर अग्रवाल, रागिनी सिंह, अमरेश सिंह, राज सिन्हा और सावित्री देवी शामिल है। लेकिन इन सभी चर्चा पर विराम लगाते हुए BJP ने ढुल्लु महतो को Dhanbad लोकसभा से टिकट देकर अपना उम्मीदवार बना सबको चौका दिया है।

विधायक और Dhanbad लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार ढुल्लु स्व मिरर मीडिया की ख़ास बातचीत देखने के लिए यहाँ click करें

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *