Lok Sabha Election 2024: स्वीप कोषांग के तहत विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान, साथ ही मतदाताओं से की गई वोट डालने की अपील

0
254
Lok Sabha Election 2024
स्वीप कोषांग के तहत विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

डिजिटल डेस्क । धनबाद : Lok Sabha Election 2024 DC माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 में स्वीप कोषांग के तहत मतदाता जागरूकता अभियान जिसके अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों के विभिन्न बूथों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत झरिया में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने हेतु बूथ सं. १७१/१७२ उर्दू प्राथमिक विद्यालय में SVEEP के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया तथा लोगों से मतदान करने की अपील की गई।

वही Dhanbad नगर निगम द्वारा आज सुबह मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से लोगों के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों से मतदान करने हेतु अपील की गई।

इसके अलावा कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक तथा शिक्षिकाओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। तथा मतदाताओं से वोट करने की अपील की गई।

साथ ही पूरे Dhanbad जिला में स्वीप कोषांग अंतर्गत मतदाता जागरुकता के तहत चुनाव से संबंधित फ्लोर गेम, क्विज प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, जागरूकता रैली, समेत कई अन्य गतिविधियां की गई एवं लोगों को शपथ दिलाई गई। साथ हीं लोगों में स्वीप गतिविधियों के तहत सेल्फी स्टैंड में सेल्फी भी ली। इस दौरान स्वीप कोषांग द्वारा शपथ ग्रहण करवाते हुए निर्वाचन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु मतदान के दिन अपने अपने मत का प्रयोग करने हेतु सभी से अपील किया।

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।