डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: 21 मार्च से होगी BBMKU की जेनरिक पेपर-2 की विशेष परीक्षा: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में 21 मार्च यानी गुरूवार से जेनरिक पेपर-2 की विशेष परीक्षा शुरू होगी।जिसको लेकर लगभग पूरी तैयारियां की जा चुकी है।
छह अप्रैल तक दोनों पालियों में होगी परीक्षा
निर्वाचन आयोग की आपत्ति के बाद पुराने गृह सचिव हटाए गए थे। राज्य सरकार ने तीन लोगों के नाम का पैनल भेजा था, जिसमें सबसे ऊपर वंदना डाडेल का नाम था। जिसके बाद वंदना डाडेल को झारखंड का गृह सचिव बनाया गया है। वहीं इसको लेकर कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है।
44 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं होंगे सम्मिलित
फार्म भरने वाले छात्रों में धनबाद व बोकारो जिले के 28 काॅलेजों को मिला कर लगभग 44 हजार हैं, जो परीक्षा में सम्मिलित होंगे। प्रत्येक छात्र को सेमेस्टर एक से चार की विशेष परीक्षा देनी होगी। वहीं विश्वविद्यालय ने जेनरिक पेपर-2 की परीक्षा को लेकर केंद्रों की सूची जारी कर दी है। कुछ कालेज के लिए होम सेंटर तो कई बड़े कालेज के लिए दूसरे कालेज को केंद्र बनाया गया है।
एसएसएलएनटी काॅलेज में सर्वाधिक आवेदन
एसएसएलएनटी काॅलेज से जेनरिक पेपर-2 के लिए जितने छात्र-छात्राओं ने आवेदन भरे हैं, उनमें सबसे अधिक एसएसएलएनटी महिला काॅलेज की छात्राएं हैं। यहां 3,343 छात्राएं हैं। वहीं धनबाद में दूसरे नंबर सबसे अधिक आवेदक पीके राय कालेज के हैं। यहां इसकी संख्या 3,072 है।
यह भी पढ़े….
- Dhanbad – आरोप में फंसे CO शशिभूषण सिंह अभी बने रहेंगे गोविंदपुर अंचलाधिकारी : आचार संहिता के कारण तबादला नहीं हुआ मान्य
- Loksabha Election 2024 – पहले चरण की 102 लोकसभा सीटों के लिए शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया
यहां पढ़े अन्य खबरें–
खबरें और भी हैं mirrormedia.co.inपर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।