कोयला तस्करों के खिलाफ बैंक मोड़ थाना प्रभारी की बड़ी कार्रवाई : अवैध कोयला लदे ट्रक को पकड़ा, चालक, मालिक व कोल करोबारी पर प्राथमिकी की तैयारी
1 min read
मिरर मीडिया : अवैध कोयला चोरी रोकने के उद्देश्य से तस्करों के खिलाफ लगातार पुलिस प्रशासन द्वारा करवाई जा रही है इसी क्रम में बैंक मोड़ थाना प्रभारी पीके सिंह द्वारा औचक जांच अभियान के तहत अवैध कोयला लदे ट्रक संख्या JH 12 E 9511 को पकड़ा गया और टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित टीओपी में खड़ा कर दिया गया।
पूरे मामले पर जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि अवैध कोयला लदे ट्रक को पकड़ा गया है जांच पड़ताल की जा रही है। मौके से चालक फरार हो गए थे।
गाड़ी मालिक का पता लगाया जा रहा है संलिप्त सभी के उपर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। जानकारी के अनुसार गाड़ी मालिक का नाम अर्जुन यादव है वही गाड़ी पर करीब 35 टन कोयला लोड है। वहीं सूत्रों कि माने तो गाड़ी की परमिट भी फेल है।
हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है और अवैध कोयला कारोबारी सहित चालक और मालिक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी में जुट गई है।
पूरे मामले पर जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि अवैध कोयला लदे ट्रक को पकड़ा गया है जांच पड़ताल की जा रही है कोयला करोबारी पुटकी निवासी अर्जुन साव का नाम सामने आ रहा है मौके से चालक फरार हो गए थे। गाड़ी मालिक का पता लगाया जा रहा है संलिप्त सभी के उपर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।