अवैध बैनर पोस्टर पर बड़ी कार्रवाई, 400 पोस्टर हटाए गए
1 min read
जमशेदपुर : शहर में गुरुवार को विभिन्न रास्तों पर और हवा में अवैध बैनर पोस्टर को हटाने के लिए उड़नदस्ता दल के द्वारा बड़ी करवाई की गई। अवैध बैनर पोस्टर के अतिक्रमण हटाने का अभियान आज सुबह 7:30 बजे से ही चल रहा है। जिसमें साकची से लेकर बिष्टुपुर तक कई इलाकों से पोस्टर और बैनर को हटाया गया।

बता दें कि इस तरह से अवैध रूप से प्रचार प्रसार के लिए पेड़, दीवार, पोल व हवा में लटकाने से राजस्व के नुकसान के साथ-साथ दुर्घटना की संभावनाएं बनी रहती है। रामनवमी के जुलूस में झंडा निकालने में भी परेशानी नहीं हो इसको ध्यान रखते हुए आज साकची जुबिली पार्क रोड, बंगाल क्लब, मस्जिद लाइन, ठाकुर बारी रोड, ब्रूनो रोड, आमबगान, शना कॉम्प्लेक्स वाला रास्ता, साकची चौक, बसंत सेंट्रल साकची, परिसदन से सोनारी एयरपोर्ट, परिसदन से गोपाल मैदान बिष्टुपुर तक कोचिंग, विभिन्न क्लासेज, शोरूम , साड़ी, दुकान के प्रचार करने वाले 400 से ज्यादा बैनर पोस्टर हटाया गया।
