धनबाद – अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से तीन की मौत कई घायल
1 min read
मिरर मीडिया धनबाद : कोयले के अवैध उत्तखनन के दौरान चाल धंसने से तीन लोगों की मौत की खबर है। घटना धनबाद के कतरास इलाके की है जहाँ तड़के सुबह 5:30 बजे अवैध खनन में लगे तीन लोगों की दबकर मौत हो गई है जबकि चाल धंसने से आधा दर्जन लोग घायल भी होने की सूचना है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह क्षेत्र जिले के तेतुलमारी थाना अंतर्गत वेस्ट मोदीडीह स्थित बीएस माइनिंग आउटसोर्सीग की है। हालांकि मृतक की संख्या में बढ़ोतरी भी हो सकती है। सूत्रों कि मामे तो कोयला चुनने वाले मृतकों को लेकर भाग गए हैं। एक घायल महिला का कहीं इलाज चल रहा है। फिलहाल घटनास्थल पर सीआईएसएफ मौजूद है लेकिन विभाग की टीम अभीतक नहीं पहुंची है।