Homeराज्यJamshedpur Newsलौहनगरी में विश्वकर्मा पूजा की धूम, हर्षोल्लास के साथ पूजे जा रहे...

लौहनगरी में विश्वकर्मा पूजा की धूम, हर्षोल्लास के साथ पूजे जा रहे देव शिल्पी

जमशेदपुर : पूरे देश के साथ लौहनगरी में भी देव शिल्‍पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है। जमशेदपुर औद्योगिक नगरी है। इसलिए इस पूजा का विशेष महत्व भी है। बड़े-बड़े उधोगों से लेकर कल-कारखानों सहित कई कंपनिया, ऑफिस, गैराज, ऑटो स्‍टैंड, बस स्‍टैंड में विश्वकर्मा पूजा को लेकर उत्‍साह है। इन जगहों को खूबसूरत ढंग से सजाया गया है। कई जगह आकर्षक पंडाल बनाए गए है, जो लोगों का मन मोह रही है। इसके लिए कई दिनों से तैयारियां की जा रही थी।

शहर के साकची, मनीफीट, राहरगोडा, बर्मामाइंंस ऑटो स्‍टैंड और मानगो बस स्‍टैंड में भव्‍य पंडाल बनाया गया है। आज सुबह से ही लोगों में इस पूजा को लेकर काफी खुशी देखी जा रही है। विधि विधान से पूजा-अर्चना के बाद इन जगहों पर प्रसाद का वितरण किया गया।

राहरगोडा ऑटो स्‍टैंड के ऑटो चालक अजय गुप्‍ता ने बताया कि उन्‍हें साल भर इस त्‍योहार का इंंतजार रहता है। भगवान विश्‍वकर्मा निर्माण के देवता कहें जाते है। हम ऑटो चलाकर अपना जीवन यापन करते है। उनकी वजह से हमारी रोजी रोटी चलती है। आज के दिन उनकी पूजा कर हम पूरे साल अच्‍छे से कमाने और खुशी से रहने की कामना करते है।

Share This News

Most Popular

RELATED ARTICLES