Homeधनबादरंगदारी फिर गोलीबारी से खौफ़ में है धनबाद के व्यापारी : अब...

रंगदारी फिर गोलीबारी से खौफ़ में है धनबाद के व्यापारी : अब केंदुआ व्यवसायी से प्रिंस खान के नाम पर 30 लाख रुपए की रंगदारी : व्हाट्सप्प पर अंजाम भुगतने की धमकी भरा मैसेज

मिरर मीडिया : धनबाद में व्यापारी पर बढ़ रहे जानलेवा हमला एवं रंगदारी की मांग को लेकर व्यापारी खौफ में हैं। बुधवार को केंदुआ बाजार के स्वर्ण व्यवसाय संजीव कुमार वर्मा को प्रिंस खान के नाम पर 30लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। व्यवसायी ने केंदुआडीह थाना में पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

व्यवसाई संजय वर्मा का कहना है कि बुधवार को व्हाट्सएप मैसेज भेज कर 30 लाख की रंगदारी मांगी गईं। पैसे नहीं देने पर उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई है। साथ में उनके घर पर बम से हमला करने की भी धमकी दी जा रही है।  मैसेज में जिक्र किया गया है कि फहीम खान के बेटे इकबाल खान जिस प्रकार मारा गया था उस प्रकार गोली खाने के लिए तैयार हो जाओ। व्यापारी के गोविंदपुर एवं केंद्रआ स्थित घर एवं दुकान पर भी शाने पंजाब में जिस प्रकार हमला किया गया था उस प्रकार बम से हमला करने की धमकी दी गई है।

सोमवार को हुए मोटर पार्ट्स व्यवसाय संजीवानंद ठाकुर पर हमले का जिक्र करते हुए कहा की यह तो बच गया लेकिन तेरे बेटे को ठोक के जिम्मेदारी भी लेंगे।

गौरतलब है कि तथाकथित व्हाट्सप्प पर भेजे गए धमकी भरे मैसेज प्रिंस खान उर्फ छोटे सरकार के राइट हैंड मेजर के द्वारा भेजा जा रहा है। हालांकि वायरल व्हाट्सप्प मैसेज की सत्यता का मिरर मीडिया पुष्टि नहीं करता है फिलहाल ये जांच का विषय है। वहीं इस घटना से व्यापारी का पूरा परिवार दहशत में है। पूरे मामले पर व्यापारी ने जिला प्रशासन एवं पुलिस सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय हूँ, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ। विविध विषयों पर गहराई से शोध करके और उन्हें अपने विशिष्ट नजरिए से प्रस्तुत करके, मैंने पाठकों के बीच एक विश्वसनीय नाम बनाया है। मेरी लेखनी में ज्वलंत मुद्दों, सामाजिक परिवर्तनों और नवीनतम घटनाओं का समावेश होता है, जिससे पाठकों को विस्तृत और सटीक जानकारी मिलती है। मेरा उद्देश्य है कि समाचार को सच्चाई के साथ पेश किया जाए, जिससे समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन आए। मेरे लेखन का मूल मंत्र है - निष्पक्षता

latest articles

explore more