HomeधनबादDhanbad3 करोड़ 14 लाख की लागत से झरिया के देवघड़ी धाम तालाब...

3 करोड़ 14 लाख की लागत से झरिया के देवघड़ी धाम तालाब का होगा जीर्णोद्धार : नोकझोंक के साथ डाला गया टेंडर

मिरर मीडिया : बुधवार को नगर निगम में झरिया के देवघड़ी धाम बनियाहीर तालाब का टेंडर को लेकर गहमा गहमी दिखी। तीन करोड़ 14 लाख रुपये लागत से देवघड़ी धाम के जीर्णोद्धार का काम किया जाना है। इसी को लेकर निगम ने टेंडर निकाला है जो बुधवार को डाला गया।

जिले के एक नामी घराना के समर्थक किसी और को टेंडर नहीं डालने को लेकर मुस्तैद दिखे । इस दौरान अभियंता चमनलाल से नोकझोक भी हुई ,अंततः एक भी निर्माण एजेंसी को टेंडर नहीं डालने दिया गया, सिर्फ एक ही कंस्ट्रक्शन कंपनी ने अकेले टेंडर डाला। इस दौरान नगर निगम कार्यालय में ही टेंडर मैनेज करने का काम जारी रहा।

बता दें कि देवघड़ी धाम का जीर्णोद्धार के लेकर टेंडर निकाला गया है। तालाब की गहराई भी बढ़ाई जाएगी। 12 महीने में काम पूरा करना है वहीं आठ जून को निविदा खुलेगी। टेंडर डालने के दौरान निगम की इन्फोर्समेंट टीम मौजुद थी। हालांकि नियम के अनुसार टेंडर सिंगल होने पर कैंसिल कर दिया जाता है और दोबारा टेंडर की प्रक्रिया अपनाई जाती है ऐसे में अब इस तालाब का टेंडर किसको मिलता है यह देखना होगा

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular