HomeधनबादDhanbadDhanbad : अवैध बालू के कारोबार पर लगाम प्रशासन के लिए बन...

Dhanbad : अवैध बालू के कारोबार पर लगाम प्रशासन के लिए बन रही चुनौती : बीती रात पुलिस व बालू तस्करों के बीच मुठभेड़

Dhanbad जिले में अवैध बालू का कारोबार धड़ल्ले से संचालित है पुलिस प्रशासन द्वारा इसे रोकने को लेकर लगातार कार्रवाई भी की जाती रही है बावजूद पूरी तरह से इस पर अब तक रोक नहीं लग पाया है।  हाल के दिनों में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने 10 हाईवा को जप्त करें 11 लोगों को गिरफ्तार किया था बावजूद अवैध कारोबार पर लगाम लगना पुलिस के लिए चुनौती बन रही है।

तस्करी रोकने गई विशेष टीम पर बालू तस्करों ने कर दिया था हमला

वहीं सोमवार की शाम Dhanbad जिला प्रशासन के निर्देश पर पूर्वी टुंडी के पांड्रा बेजरा घाट पर तस्करी रोकने गई विशेष टीम पर बालू तस्करों ने भालगढ़ा गांव में हमला कर दिया। अवैध धंधेबाज के समर्थक ग्रामीणों ने छापेमारी दल पर पथराव कर दिया। इसके बाद तस्करों और पुलिसकर्मियों के बीच मुठभेड़ हो गई। करीब दर्जन चक्र गोलियां चलाई गईं।

कार्यपालक दंडाधिकारी पुलिस ने सुरक्षित निकालकर Dhanbad लाई

छापेमारी का नेतृत्व कर रहे कार्यपालक दंडाधिकारी दीपक दूबे को सुरक्षित निकालकर पुलिस धनबाद ले गई। हाइवा चालक को भी पकड़कर ले गई। सूचना पर पूर्वी टुंडी और निरसा पुलिस पहुंची और पथराव के बीच दंडाधिकारी को सुरक्षित निकाला

हाइवा जब्त कर चालक को पकड़ने से भड़के तस्कर समर्थक

हालांकि कितने खोखे मिले, इसकी जानकारी नहीं दी गई। रात करीब दस बजे तक डीएसपी-2 संदीप कुमार के नेतृत्व में धनबाद व निरसा से पुलिस टीम पहुंची। इसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थी दल ने घाट और गांव में गश्ती की। इस बीच ग्रामीण घर में दुबक गए।  जानकारी के अनुसार देर रात पुलिसकर्मी लौट गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार छापामारी में ना तो खनन की टीम शामिल थी न ही स्थानीय पुलिस यहां तक की जिले के वरिय अधिकारियों को भी इसकी जानकारी नहीं थी।

Dhanbad में अवैध बालू का कारोबार
Dhanbad में अवैध बालू का कारोबार

वाहन पकड़ने पर सैकड़ों लोगों ने टीम को घेर करने लगे पथराव

दरअसल, बेजरा घाट से रातभर हाइवा से अवैध बालू ढोया जाता है। इसी सूचना पर जिला प्रशासन ने कार्यपालक दंडाधिकारी के नेतृत्व में टीम को छापेमारी के लिए भेजा था इसमें पुलिस लाइन से एक सेक्शन फोर्स शामिल था। घाट से जैसे ही बालू लेकर हाइवा निकलना शुरू हुआ, भालगढ़ा गांव के पास टीम ने वाहनों को पकड़ना शुरू किया।

करवाई होता देख हाईवा चालक हाईवा लेकर गांव के रास्ते भागने लगे चालकों ने इसकी सूचना तस्करों को दी। फिर तस्कर सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे और टीम को घेर पथराव करने लगे, पुलिस टीम पर फायरिंग की भी सूचना है हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। उग्र भीड़ पर नियंत्रण पाने को लेकर पुलिस को हवाई  फायरिंग करनी पडी  इस दौरान एक चालक पकड़ा गया। उसका नाम शराफत बताया जा रहा है, वही दो हाईवा को भी पकड़ा गया है।

ग्रामीणों को मोहरा बना किया जाता है बालू का अवैध कारोबार

बता दें कि पूर्वी टुंडी प्रखंड क्षेत्र के बजरा बालू घाट से बालू का अवैध कारोबार नया नहीं है। कई बार ग्रामीणों ने तस्करी रोकने गए पदाधिकारियों को बंधक बनाया है। तस्कर ग्रामीणों को आगे रखकर में अपना अवैध धंधा चलाते हैं।

पूर्व में Dhanbad SDM प्रेम तिवारी को भी ग्रामीणों ने बना लिया था बंधक

गौरतलब है कि पुर्व में जामताड़ा  विधायक इरफान अंसारी ने घाट से – बालू की लूट का नजारा दिखाया था। उस समय राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरन थे। उन्होंने उनसे तस्करी रोकने की मांग की थी। उस समय उनका लाइव वीडियो इंटरनेट मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। कुछ साल पहले मोराडीह गांव में इस अवैध कारोबार की सूचना पर छापेमारी को पहुंचे Dhanbad एसडीएम प्रेम तिवारी को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया था। इस दौरान भी ग्रामीणों एवं प्रशासन के बीच टकराव हुआ था। इसके अलावा दूसरी घटना पोलकेरा गांव में हुई थी तीसरी घटना बजरा बालू घाट पर ही हुई थी।

ग्रामीणों की आड़ में तस्कर अवैध रूप से बालू का करते हैं उठाव

जामताड़ा जिले की पुलिस पर बालू तस्करों और ग्रामीणों ने पथराव किया था। तीनों ही घटना में प्रशासन के सामने ग्रामीण एवं मजदूर थे। इसी कारण तस्कर बच कर निकल गए थे कुल मिलाकर ग्रामीणों की आड़ में तस्कर अवैध रूप से बालू का उठाव करते हैं कार्रवाई भी होती है लेकिन पूरी तरह से इस पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है

ये भी पढ़े….

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular