HomeधनबादDhanbadअपने सम्मान सह विदाई समारोह में भावुक हुए धनबाद के अपर लोक...

अपने सम्मान सह विदाई समारोह में भावुक हुए धनबाद के अपर लोक अभियोजक मो जब्बार हुसैन : कहा पूरे झारखण्ड में धनबाद बार एसोसिएशन के अधिवक्ता सबसे काबिल अधिवक्ता

गजब प्रेम मिला जीवनभर याद रखूंगा – अभियोजक हुसैन

मिरर मीडिया धनबाद : धनबाद के अपर लोक अभियोजक मो जब्बार हुसैन की विदाई को लेकर आज विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहें।

वहीं इस बाबत अपर लोक अभियोजक मो जब्बार हुसैन ने धनबाद की तारीफ करते हुए कहा कि धनबाद में मुझे गजब का प्रेम और सम्मान मिला। जिसका मैं काबिल नहीं था। आठ वर्ष के अपने धनबाद के कार्यकाल में मैंने धनबाद को अपने परिवार के जैसा समझा।

अपने संबोधन के दौरान वो काफी भावुक हो गये उन्होंने कहा कि उन्हें यह कहने पर जरा भी संकोच नहीं कि पूरे झारखण्ड में धनबाद बार एसोसिएशन के अधिवक्ता सबसे काबिल अधिवक्ता हैं। जिनमें काफी क्षमता है। उन्होंने कहा कि 37 वर्ष के अपने कार्यकाल में इससे पूर्व कई जगहों पर अभियोजक के रूप में कार्य कर चुका हूं। परंतु धनबाद ही मुझे एक ऐसा बार मिला जहां के अधिवक्ता पदाधिकारियों को पढ़ने पर मजबूर कर देते हैं।

गौरतलब है कि वर्तमान में बीते आठ वर्षों से धनबाद में अपर लोक अभियोजक रूप में कार्य कर रहे थे।  जिला अभियोजन पदाधिकारियों द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया गया था जहाँ सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की उन्हें बुके व शाल देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर धनबाद बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेन्द्र सहाय, महासचिव जितेन्द्र कुमार प्रभारी लोक अभियोजक अनिल कुमार सिंह, अपर लोक अभियोजक, अवधेश कुमार ,सहायक लोक अभियोजक उमेश दीक्षित, समित प्रकाश , सोनी कुमारी, राजीव उपाध्याय, राजीव उपाध्याय, रोहित आनंद, उदय प्रकाश, सौरव विशाल समद, प्रितम कुमार, उदय प्रकाश, मनिन्द्र कुमार समेत दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित थे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular