HomeJharkhand Newsराजस्व वसूली में कोताही नहीं बरतें, आंतरिक संसाधन से राजस्व को बढ़ायें...

राजस्व वसूली में कोताही नहीं बरतें, आंतरिक संसाधन से राजस्व को बढ़ायें : उपायुक्त

जमशेदपुर : उपायुक्त विजया जाधव द्वारा राजस्व संग्रहण व नीलाम पत्रवाद से संबंधित समीक्षा बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारी को कार्य योजना बनाते हुए काम करने केस्पष्ट निर्देश दिए गए। ताकि शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति में किसी भी हाल में पीछे नहीं रह जाएं। उपायुक्त ने कहा किअभी वित्तीय वर्ष का शुरूआती माह है, ऐसे में अभी से ही कार्य योजना बनाते हुए कार्य करें ताकि शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति में किसी भी हाल में पीछे नहीं रह जाएं। उन्होने कहा कि राजस्व वसूली में किसी तरह की कोताही नहीं बरतें, आंतरिक संसाधनों से राजस्व को बढ़ायें, प्रशासनिक क्रियाकलाप में राजस्व संग्रहण काफी महत्वपूर्ण कार्य है, इसकी गंभीरता को समझते हुए सभी पदाधिकारी कार्य करें।

बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 में निर्धारित लक्ष्त के विरूद्ध अबतक किए गए राजस्व संग्रहण की विभागवार समीक्षा की गई। साथ ही उपायुक्त ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्य कैसे प्राप्त करेंगे, इसकी कार्य योजना की जानकारी ली। सालाना निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध राज्य कर उपायुक्त शहरी अंचल द्वारा 9%, राज्य कर उपायुक्त जमशेदपुर अंचल 15%, राज्य कर उपायुक्त सिंहभूम अंचल 13%, राज्य कर उपायुक्त आदित्यपुर अंचल 14%, उत्पाद विभाग द्वारा 11%, जिला परिवहन कार्यालय 18%, कृषि विभाग 25%, जेएनएसी 19%, मानगो नगर निगम 15% वहीं जुगसलाई नगर परिषद द्वारा 12% राजस्व का संग्रहण किया गया है। वहीं मई माह में राज्य कर उपायुक्त जमशेदपुर व आदित्यपुर अंचल, विद्युत प्रमंडल जमशेदपुर, घाटशिला, मानगो, जिला परिवहन कार्यालय तथा शहरी क्षेत्र के तीनों नगर निकाय द्वारा माह के लक्ष्य के विरूद्ध शत प्रतिशत से ज्यादा की लक्ष्य प्राप्ति की गई है। बैठक में नीलाम पत्रवाद के लंबित मामलों की भी समीक्षा की गई तथा इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

Most Popular