June 9, 2023

Mirrormedia

Jharkhand no.1 hindi news provider

तेज गति में वाहन चलाना बन रहे सड़क दुर्घटना की खास वजहें, हाईवे में बैरियर, ब्लिंकर लगाने को लेकर परिवहन, यातायात, एनएचएआई की संयुक्त टीम करेगी स्थल जांच, मानगो बस स्टैंड गोलचक्कर में बसें खड़ी कर सवारी बैठाने वालों पर होगी सख्ती

1 min read

जमशेदपुर : जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन की अध्यक्षता में यातायात व सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में डीएसपी ट्रैफिक कमल किशोर, एनएचएआई के प्रतिनिधि, उत्पाद विभाग, पथ प्रमंडल, रोड सेफ्टी की टीम, टाटा मोटर्स, बस एसोसिएशन तथा अन्य स्टेक होल्डर मौजूद रहे। बैठक में नेशनल हाईवे में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर चर्चा की गई, जिसमें वाहनों की तेज गति को प्रमुख कारण बताया गया। जनवरी माह में 27 सड़क दुर्घटना हुई। जिसमें 21 लोगों की मृत्यु तथा 16 घायल हुए। परिवहन कार्यालय, यातायात व एनएचएआई की संयुक्त टीम को नेशनल हाईवे में बैरियर व ब्लिंकर लगाने को लेकर स्थल जांच का निर्देश दिया गया। बैठक में बिंदुवार दुर्घटनाओं के कारणों की भी समीक्षा की गई। हिट एंड रन के 34 मामलों में अब तक 21 पीड़ित परिवारों को मुआवजा भुगतान किया जा चुका है, 13 प्रक्रियाधीन हैं। डीटीओ द्वारा जल्द से जल्द प्रक्रिया बढ़ाते हुए मुआवजा भुगतान का निर्देश दिया गया।

जनवरी में 399 ड्राइविंग लाइसेंस संस्पेंड, करीब 41 लाख रू. से जुर्माना वसूला गया

ट्रैफिक डीएसपी की अनुशंसा पर जनवरी माह में 399 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड करने की कार्रवाई की गई। वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करते पकड़े गए लोगों से 40 लाख 64 हजार 600 रूपए जुर्माना वसूला गया। मानगो बस स्टैंड गोलचक्कर व मानगो पुल में बसें खड़ी कर सवारी बैठाने वालों से सख्ती बरतते हुए जुर्माना लगाने की कार्रवाई की बात कही गई। शहरी क्षेत्र में 07 जगहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने को लेकर पूर्व में दिए गए दिशा-निर्देश पर भी चर्चा हुई। मार्च माह के अंत तक सभी प्रस्तावित स्थलों में सिग्नल अधिष्ठापन को लेकर आश्वस्त किया गया।

जिले में पूर्व से चिन्हित 6 ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटना संभावित क्षेत्र के बडे़-बड़े होर्डिंग लगाने का निर्देश दिया गया। मानगो, साकची, बिष्टुपुर, जुगसलाई, बर्मामाइंस व गोलमुरी गोलचक्कर में रोड सेफ्टी संबंधी होर्डिंग लगाने का निर्देश दिया गया। शिक्षा विभाग को सभी निजी स्कूलों में 18 वर्ष से कम उम्र के स्कूली बच्चों द्वारा दो पहिया वाहनों का इस्तेमाल नहीं करने को लेकर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा थाना ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर सघन अभियान चलाया जा रहा है।

वहीं एनएच व स्टेट हाईवे में ड्रंक व ड्राइव के कारण सड़क दुर्घटना नहीं हो इसके मद्दनेजर लाईन होटल व ढाबों में अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध लगातार कार्रवाई करने का निर्देश डीटीओ दिनेश रंजन ने दिया। डीटीओ ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता करने तथा सुनहरा घंटा में अस्पताल पहुंचाने में सहायता करने वाले नेक व्यक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए 5000 रूपए तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की योजना लागू है। उन्होने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद करें, सुनहरा घंटा में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को चिकित्सीय उपचार मिल जाने से जान बचाई जा सकती है।

Share this news with your family and friends...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.