Election 2024 जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक एच पी जनार्दनन ने आज निरसा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वल्नरेबल बूथ एवं राजकीय पॉलिटेक्निक निरसा स्थित स्ट्रांग रूम सह डिस्पैच सेंटर का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।
डिजिटल डेस्क । धनबाद : जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने निरसा विधानसभा क्षेत्र के मदनपुर स्थित मध्य विद्यालय बूथ नंबर 222 एवं बैदपुर स्थित बूथ नंबर उर्दू प्राथमिक विद्यालय बूथ नंबर 38 का निरीक्षण कर एएमएफ की व्यवस्था का जायजा लिया।

Election 2024: निरीक्षण के दौरान कुछ बूथों में एएमएफ की व्यवस्था सुदृढ़ करने के दिए निर्देश:
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिन-जिन बूथ में एएमएफ की व्यवस्था में कमी नजर आई वैसे बूथों के पदाधिकारी को ससमय पीने योग्य पानी, शौचालय, बिजली, रैंप, शेड आदि की व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही राजकीय पॉलिटेक्निक निरसा स्थित स्ट्रांग रूम सह डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

वल्नरेबल मतदाताओं से वार्ता कर बिना किसी डर, दबाव प्रलोभन के अपने मत का प्रयोग करने की अपील
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान वल्नरेबल बूथ के मतदाताओं से वार्ता की और कहा कि लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करें तभी लोकतंत्र मजबूत होगा। निर्भीक होकर मतदान करें, किसी के बहकावे में न आएं। जिला प्रशासन एवं पुलिस आप सभी के साथ हैं, इसलिए बिना किसी डर, दबाव, प्रलोभन के अपने मत का प्रयोग करें।

मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक,निरसा प्रखंड विकास पदाधिकारी इंद्रलाल ओहदार,निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला, एमपीएल ओपी प्रभारी जोगिंदर प्रसाद, समेत बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें –
- Jharkhand जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन की बढ़ी हिरासत अवधि
- Jharkhand – कोडरमा लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने किया नामांकन : बाबूलाल मरांडी रहें उपस्थित
- Dhanbad LokSabha Seat: जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष आज 3 उम्मीदवारों ने किया लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन
- LokSabha Elections 2024: धनबाद में चुनाव को लेकर आज तीन लोगों ने नॉमिनेशन फॉर्म खरीदा
- Railway News: कल धनबाद होकर इंदौर जाएगी स्पेशल ट्रेन, गोमो-कोडरमा के यात्रियों को भी होगी सहूलियत, वापसी पांच को
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।