धनबाद में फिर आग की घटना : शार्ट सर्किट की वज़ह से एचडीएफसी बैंक के नीचे स्थित गैराज में लगी आग : मौके पर दमकल की टीम ने पाया काबू
1 min read
मिरर मीडिया : शहर में अगलगी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है ताजा मामला गुरुवार की शाम का है, जहा हिरापुर स्थति पुलिस लाइन के ऑपोजिट एचडीएफसी बैंक के नीचे गैराज में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में स्थानीयों ने फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी जिसके बाद तत्काल दमकल की 2 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया।

तत्काल विद्युत आपूर्ति को भी बंद कर दिया गया। मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड के अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि बिल्डिंग में फायर सेफ्टी की किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है बिल्डिंग संचालक के द्वारा घोर अनियमितता है जो कि एक अपराध की श्रेणी में आता है वरीय अधिकारी को इसकी सूचना दे दी जाएगी। प्रशासन को जांच कर ऐसे भवनों के ऊपर कार्यवाही करने की जरूरत है।

बता दे की एक तरफ पुलिस लाइन तो दूसरी तरफ उक्त भवन में एचडीएफसी बैंक संचालित है ऐसे में भवन में फायर सेफ्टी का ना होना घोर लापरवाही को उजागर करता है अगर कोई बड़ा हादसा हो जाएगा तो आस पास कई बाजार और भवन इसकी चपेट में आ सकते हैं पूरे मामले पर जिला प्रशासन को जांच कर उचित कार्रवाई करने की जरूरत है।