मिरर मीडिया : पिछले 5 माह के बकाये वेतन की भुगतान की मांग को लेकर बुधवार को एंबुलेंस के चालक और सहचालक हड़ताल पर चले गए। और सीएस कार्यालय का घेराव भी किया।
इस संदर्भ में एंबुलेंस के चालकों और सहचालकों ने बताया कि पिछले 5 महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। इसी समस्या को लेकर सभी चालक और सहचालक हड़ताल पर चले गए।
बता दें कि जिले में 27 एंबुलेंस अभी अपनी सेवा दे रहें है। जिनको चलाने की जिम्मेवारी 108 लोगों के कंधे पर है। दो पाली में एंबुलेंस को चलाया जाता है। एम्बुलेंस सेवा का संचालन करने वाली कंपनी जिकितजा हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड के तरफ से वेतन भुगतान किया जाता है, लेकिन पिछले पांच महीने से कर्मचारियों को बस आश्वासन से काम चलाना पड़ रहा है। सूत्रों कि माने तो अगस्त महीने में कंपनी का एग्रीमेंट भी खत्म होना है इसलिए कर्मचारी ज्यादा परेशान है।
वहीं एंबुलेंस चलाने वाले दिनेश कुमार का कहना है कि बिना वेतन अब घर चलाना मुश्किल हो गया है। जब घर ही नहीं चलेगा तो गाड़ी चला कर क्या करेंगे। आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो गई है कि बच्चों का स्कूल फीस और राशन वाले का पैसा बकाया इतना बढ़ गया है की अब वहां से भी मदद नहीं मिल रही है।
वहीं बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर वे लोग कई बार अधिकारियों से मिल चुके हैं। हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन दिया जाता है। आश्वासन के सहारे पांच महीने गुजर गए। इन सब के अलावा अगस्त महीने में नई कंपनी को हैंडओवर किया जायेगा सभी एंबुलेंस उसके बाद हमारा क्या होगा इसपर भी संकट है।