झारखंड एकेडमी काउंसिल 9वीं बोर्ड परीक्षा शुरू, दो पालियों में हुई परीक्षा
1 min read
जमशेदपुर। संवाददाता झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से गुरुवार को नौवीं टर्म वन की परीक्षा शुरू हुई। यह परीक्षा जिले के कुल 67 केंद्रों पर हुई। इस परीक्षा के लिए जिले के कुल 26 हजार 418 विद्यार्थी अपीयर हुए, जिसमें 25042 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 1376 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। टर्म 1 की परीक्षा ओएमआर शीट पर हुई । इस परीक्षा में प्रत्येक विषय से 40 अंकों के मल्टीपल च्वाइस प्रश्न पूछे पूछे गए। साथ ही 10 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर ही किया जाएगा।टर्म वन की परीक्षा 50 अंक तथा टर्म टू की लिखित परीक्षा50 अंको की होगी। दोनों परीक्षाओं के नंबरों को जोड़कर विद्यार्थियों का फाइनल रिजल्ट तैयार किया जाएगा। जिसमें पहली पाली 09.45 से 1 बजे तक जबकि दूसरी पाली 02 बजे से 05.15 बजे तक होगी. 05 मई को पहली पाली में हिन्दी-ए, हिन्दी-बी और अंग्रेजी की परीक्षा होगी जबकि दूसरी पाली में गणित और विज्ञान की परीक्षा हुई। 06 मई को पेपर 2 में पहली पाली में सोशल साइंस और अन्य लैंग्वेज सब्जेक्ट की परीक्षा होगी, नौवीं कक्षा की परीक्षा छात्र छात्राओं के द्वारा चयनित 5 अनिवार्य विषयों भाषा-1, भाषा-2, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होनी है।