HomeधनबादDhanbadधनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन की आमसभा संपन्न, कृष्णा अग्रवाल पुनः अध्यक्ष बने

धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन की आमसभा संपन्न, कृष्णा अग्रवाल पुनः अध्यक्ष बने

संवाददाता, धनबाद: धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन (2025-2027) की प्रथम असाधारण आमसभा गुरुवार को 8 लेन स्थित मिस्टी गार्डन रिसॉर्ट में सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

सभा की शुरुआत दीप प्रज्वलन और महाराजा अग्रसेन जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की गई। अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए पुनः अध्यक्ष चुने जाने पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि सम्मेलन ने उन्हें सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित किया, और इसी भावना को प्रांतीय स्तर पर भी बनाए रखने का प्रयास होना चाहिए। यदि चुनाव की स्थिति आती भी है, तो धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन को एकजुट रहकर किसी एक प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर मिसाल पेश करनी चाहिए।

सम्मेलन के महासचिव ललित कुमार झुनझुनवाला ने कहा कि अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल के नेतृत्व में 2022-24 के कार्यकाल के दौरान धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन ने कई महत्वपूर्ण सामाजिक, स्वास्थ्य, शिक्षा और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए। इनमें पारिवारिक मिलन समारोह, प्रतिभा सम्मान, स्वास्थ्य जागरूकता सेमिनार, रक्तदान शिविर, शिव कांवड़ यात्रा, अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर के निर्माण पर विशाल ध्वज यात्रा उत्सव और पीड़ित परिवारों की सहायता जैसे कार्य प्रमुख रहे। इन गतिविधियों से पूरे झारखंड प्रांत में धनबाद जिले की प्रतिष्ठा बढ़ी है।

सम्मेलन के प्रमंडलीय मंत्री जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन, ‘अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन’ के झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की एक प्रमुख इकाई है। इसका उद्देश्य समाज में एकजुटता, भाईचारे, शिक्षा, स्वास्थ्य और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना है।

इस अवसर पर झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुरेश चंद्र अग्रवाल (रांची), बोकारो जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष श्याम सुंदर जैन और रांची जिला के महासचिव विनोद जैन भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन महासचिव ललित झुनझुनवाला ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सम्मेलन के उपाध्यक्ष रामबिलास गोयल ने किया।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular

error: Content is protected !!