केयू के कुलपति ने एलबीएसएम कॉलेज का किया औचक निरीक्षण, दिए कई निर्देश

जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गंगाधर पांडा ने करनडीह स्थित एबीएसएम कॉलेज का औचक निरीक्षण किया और प्राचार्य साथ बैठक कर कई निर्देश दिए। नए बहुउद्देश्यीय भवन के निरीक्षण के साथ ऑनलाइन क्लास,लाइब्रेरी,महाविद्यालय में चल रही अधतन क्रियाकलापों पर जानकारी प्राप्त की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ए के झा के साथ बैठक कर कई निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि एल बी एस एम कॉलेज में शहीद गणेश हांसदा की प्रतिमा बनाने के लिए विश्वविद्यालय ने स्वीकृति दे दी है और प्रतिमा स्थापित करने के लिए डी पी आर बनाने का जिमा दिनेश्वर उरांव को दिया गया है।

प्राचार्या दिनेश्वर उरांव व सीसीडीसी से संपर्क करके कार्य को जल्दी शुरू करने को कहा है।उन्होंने बहुउद्देश्यीय परीक्षा भवन का भी निरीक्षण करने के बाद कहा कि दो माह के अंदर इसे डी.पी.आर.के अनुसार गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए दो माह में भवन हस्तगत करने के लिए भवन निर्माण निगम व कॉन्ट्रैक्टर से संपर्क कर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं लाइब्रेरी में सी.बी. सी. एस. के अनुसार किताबें उपलब्ध हो सके इसके लिए बुक लिस्ट विश्व विद्यालय को भेजने व ऑनलाइन क्लास संचालित होता रहे जिससे कि विद्यर्थियों का सिलेबस पूरा हो।इसके लिये मोनिटरिंग करते रहने को कहा गया।

प्राचार्य ने कुलपति का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कोल्हान विश्वविद्यालय के ब्रांच कॉर्डिनेटर डॉ आर के चौधरी, बर्सर डॉ अजेय वर्मा,सौरभ वर्मा,मिहिर डे, पुनिता मिश्रा ,विनय कुमार,मुरलीधर पात्रो आदि उपस्थित रहे।

Share This News

Latest Articles